जिला रसद अधिकारी ने खड़े रहकर वितरण करवाई राशन सामग्री

फ़िरोज़ खान
बारां 24 मई । मानपुर(तिपरका)के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को फरवरी माह से राशन के गेँहू व पैकेज नही मिल रहा था । इसको लेकर 17 मई को एचआरटीसी बारां द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था । उसके बाद 19 मई को जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा ने इस गांव का विजिट कर राशनकार्ड उपभोक्ताओं से जानकारी ली और राशन कार्डों को देखने के बाद उचित मूल्य की दुकान का निरक्षण कर डीलर को राशन सामग्री वितरण करने के आदेश दिए । जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मोके पर दिनभर रखकर मानपुर(तिपरका) के सभी उपभोक्ताओं को सामग्री का वितरण करवाया गया और डीलर महेश शर्मा को आगे से गलती नही करने की चेतावनी दी । ज्ञात रहे कि इस गांव में करीब 25 परिवार साहरिया व 30 परिवार भील समुदाय के निवास करते है । रमेश सहरिया व कैलाश तथा भागचंद ने बताया कि डीलर महेश शर्मा(मुसरडी) द्वारा फरवरी माह की एंट्री राशनकार्ड में कर दी है और पर्ची भी निकाल दी है, मगर इन उपभोक्ताओं को फरवरी माह से राशन सामग्री नही मिली है । उंन्होने बताया कि डीलर की दुकान भी गांव से 5 किलोमीटर दूरी पर मुसरडी गांव में है । वही जिन भील समुदाय के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री नही मिल रही थी उनके राशन कार्ड बन्द थे । उनको रसद विभाग द्वारा जल्द ही चालू करवाकर इनको भी राशन सामग्री का वितरण करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!