मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर, 24 मई 2018। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत आज दिनांक 24 मई शुक्रवार को राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर बीकानेर में मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालयों के बालक- बालिकाओं ने सहभागिता की।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मुखौटे बनाकर जानवरों एवं पशु पक्षियों को संरक्षण देने का संदेश दिया । प्रतियोगिता को संयोजन रामेश्वर मारू द्वारा किया गया। सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखौटे बनाने से ना केवल बालक बालिकाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति में अभिवृद्वि होती है वरन् जीव जन्तुओं के प्रति प्रेमभाव का संचार भी प्रवाहित होता है। प्रतियोगिता में प्रभूदयाल गहलोत, रोवर तुषार आचार्य, प्रशिक्षक ज्योति जाखडा़ आदि ने सहयोग प्रदान किया।
बीकानेर के रोवर काठगोदाम के लिए हुए रवाना
राज्य स्तरीय हाइक में लेगें भाग
24 मई 2018 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्यस्तरीय साहसिक हाइक हेतु बीकानेर के राजकीय डंुगर महाविद्यालय के 03 रोवर काठगोदाम के लिए 23 मई रात्रि को रवाना हुए। पवन सेवग, कौशल सियाग व शुभम चौघरी 26 से 30 मई तक काठगोदाम में आयोजित शिविर में भाग लेगे जिसके तहत आसपास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करवाया जायेगा। रोवर लीडर सुशील कुमार यादव एवं सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने प्रंसन्नता व्यक्त की है।

जसवन्तसिंह राजपुरोहित
सी ओ स्काउट बीकानेर

error: Content is protected !!