परानिया सहरिया बस्ती में पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 3 जून । परानिया सहरिया बस्ती के लोगो को पीने के पानी के लिए खेतो में जाना पड़ रहा है । गायत्री बाई, घनश्याम, कजोड़ सहरिया ने बताया कि इस बस्ती में 45 सहरिया परिवार निवास करते है । बस्ती में एक ट्यूबवेल लगी हुई है । इसकी गहराई 300 फिट करीब है । भु जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इसका पानी रीत गया । इस कारण बस्ती के महिला पुरुष करीब एक किलोमीटर दूर खेतो से पानी लाने को मजबूर है । उंन्होने बताया कि खेतो में जब भी ट्यूबवेल चलती है तभी पानी लाना पड़ता है । इस कारण महिलाओं को घन्टो तक इंतजार करना पड़ता है । उंन्होने बताया कि कई बार सरपंच को भी अवगत करा दिया गया उसके बाद भी अभी तक समाधान नही हुआ है । इस संबंध में सरपंच मुकेश मीणा ने बताया कि जल्द ही नया होल करवाया जावेगा । अभी मशीन नही आई है जैसे ही मशीन आ जायेगी ट्यूबवेल खुदवाकर उसमे मोटर डालकर पानी की व्यवस्था कर दी जावेगी ।

error: Content is protected !!