‘बेटियों से संवाद एवं बेटियों का सम्मान’ कार्यक्रम शनिवार को

तुनश्री पारीक करेगी बेटियों से संवाद और बेटियों होगी पुरस्कृत।
बीकानेर। देश की पहली महिला ‘असिस्टेंट कमाडेंट बीएसएफ’ सुश्री तनुश्री पारीक बीकानेर की लाडली बेटियों के साथ शनिवार को स्थानीय सार्दुलगंज स्थित एमरल्ड कॅरिअर इंस्ट्टीयूट मे 9 जून 2018, को सुबह 9.00 बजे संवाद के माध्यम से उनके कॅरिअर के बारे में जानकारी देगी वहीं इस अवसर पर बेटियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंको से सफलता प्राप्त की है।
यह जानकारी देते हुए कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर के बेटियों के उज्ज्वल कॅरिअर के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बीकानेर की शान सुश्री तुनश्री पारीक बेटियों से संवाद करेगी साथ ही बेटियों को सम्मानित भी करेगी। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण छात्रा भागीदारी कर सकती है। समारोह एमरल्ड कॅरिआर इंस्ट्टीयूट में शनिवार को सुबह 9.00 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें बेटियों को कॅरिअर गाइडेंस दिया जाएगा और अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली
निदेशक,
एमरल्ड कॅरिअर इंस्ट्टीयूट
बीकानेर।

error: Content is protected !!