भीलान महोदरी के 130 बच्चे जाते है अन्य गांव पढ़ने

फ़िरोज़ खान
बारां 11 जून । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिमलोद के गांव भीलान महोदरी में भील व गुर्जर समुदाय के 95 परिवार निवास करते है । इसमें भी भील समुदाय के परिवारों की संख्या ज्यादा है । जाग्रत महिला संगठन की मोहनी बाई ने बताया कि इस गांव में स्कूल नही है । इस कारण यहाँ के 130 बच्चे एक किलोमीटर की दूरी तय कर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथन महोदरी में पढ़ने जाते है । जबकि जिस गांव में स्कूल है वहां के 30 से 40 बच्चो का नामंकन है । भीलान महोदरी के बच्चो की संख्या ज्यादा होने के बाद भी इस गांव में स्कूल नही है । और यहाँ के बच्चो को अन्य गांव में स्थित स्कूल में जाना पड़ता है । उंन्होने बताया कि बारिश होने पर इस गांव के बच्चे स्कूल नही जा पाते है । रास्ते मे पानी भर जाता है । इस स्कूल में चार गांवों के बच्चे पढ़ने जाते है । उंन्होने बताया कि हमारे बच्चे अन्य गांव में स्थित स्कूल में जाने को मजबूर है । इस गांव के समुदाय के लोग मजदूरी पर निर्भर है ।

error: Content is protected !!