मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया उच्च शिक्षा मंत्री का फिटनेस चैलेंज

जयपुर, 17 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है। उन्होंने श्रीमती माहेश्वरी को चैलेंज देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक सकारात्मक मिसाल पेश करें।

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शनिवार को ‘हम फिट तो इंडिया फिट‘ अभियान के तहत अपनी दैनिक योगचर्या का एक वीडियो सोशल वेबसाइट पर अपलोड करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को फिटनेस चैलेंज दिया था।

श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल @kiransnm पर लगभग तीन मिनट का वीडियो जारी कर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और उदयपुर राजघराने के श्री लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को इस अभियान के तहत अपना फिटनेस वीडियो जारी करने की अपील की थी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा था कि यह अभियान पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति अलख जगाने का कार्य कर रहा है। पूरे देश में फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर नियमित व्यायाम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने यह चैलेंज स्वीकार करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक पहल है हम सभी स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें।

error: Content is protected !!