बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद ने लगाए गंभीर आरोप

चुनावों को असंवैधानिक बताया
बीकानेर 19 जून 2018 (मोहन थानवी)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंधकारिणी की घोषणा को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा की हुई बताया है । यह आरोप भी लगाया है कि बिना अधिकार एवं बिना पूर्व सूचना के एक थाने के सी आई से मिलकर यह घोषणा की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध परिषद ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । इस संबंध में संरक्षक परिषद ने होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को व्यापार मंडल की अनियमितताओं के बारे में बताया। पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल की कार्यकारिणी पर कतिपय लोग कब्जा करने की मंशा रखते है। मंडल पर अपना एकाधिकार रखने की नीयत से सभी वैध सदस्यों को चुनाव की सूचना तक नहीं दी गई । चुनाव के बारे में ज्ञात होने पर जब संरक्षक परिषद के सदस्य चुनाव स्थल पर पहुंचे तो उन्हें रोक लिया गया एवं कक्ष के भीतर नहीं जाने दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर आचार्य को भी रोक लिया गया। जबकि उन्होंने अपने कार्यकारी अध्यक्ष होने संबंधी मंडल द्वारा जारी आदेश को भी दिखाया। इस मामले में एक पुलिस थाना के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि सी आई ने आदेश संबंधी गलतबयानी भी की। जिला कलेक्टर को सौंपे परिषद के ज्ञापन में बीते कुछ वर्षों से संरक्षक परिषद और कार्यकारिणी के बीच अहम मुद्दों को लेकर चल रहे विवाद के बारे में भी बताते हुए यह आरोप लगाए गए हैं कि उद्योग मंडल के तथाकथित स्वयंभू पदाधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मंडल की राशि को भी अनियमितता बरतते हुए उपयोग किया है । चुनाव के संबंध में न्यायालय के द्वारा दोनों पक्षों को मिलकर प्रक्रिया आरंभ करने के आदेश का हवाला देते हुए संरक्षक परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि आदेश की अवहेलना करते हुए एकपक्षीय और बहुत कम सदस्यों की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा कर दी गई जो कि गलत और असंवैधानिक है। परिषद के पदाधिकारियों और प्रेस वार्ता में मौजूद सदस्यों का आरोप था के असंवैधानिक रूप से संपन्न हुई प्रक्रिया के दौरान वहां मंडल की सदस्य संख्या दो अंको में भी नहीं थी और उनके वोट भी संभवतया अर्धशतक तक नहीं थे जबकि कुल वोट लगभग 400 बनते हैं। परिषद ने कलेक्टर से आरोपी पुलिस थाना अधिकारी पर विधि अनुसार कार्यवाही करवाने एवं कथित एवं असंवैधानिक रूप से की गई व्यापार उद्योग मंडल की प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा को अधिकृत नहीं मानने की मांग की है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने और प्रेस वार्ता में शामिल पदाधिकारियों में अनंत वीर जैन चंपक सुराणा बजरंग लाल सेवग डी पी पचीसिया सुभाष मित्तल महावीर पुरोहित गुलाब गहलोत शिवरतन आदि शामिल थे इस अवसर पर संरक्षक परिषद के और व्यापार मंडल के जुड़े अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!