बीकानेर में सेना भर्ती रैली 24 अगस्त से,आवेदन प्रक्रिया 20 जून से

बीकानेर, 19 जून। बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की सेना भर्ती रैली बीकानेर में 24 अगस्त से 2 सितम्बर 2018 तक आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशक कर्नल देबराज पात्र ने बताया कि भर्ती के संबंध में ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 9 अगस्त 2018 तक खुली रहेगी।

नन्दी गौशाला के लिए सरकार देगी 50 लाख की सहायता
बीकानेर, 19 जून। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर बढ़ते निराश्रित नर गौवंश की समस्या से राहत देने के लिए जिले में नन्दी गौशाला शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज ने बताया कि यह सहायता तब मिलेगी, जब नन्दी गौशाला खोलने वाली स्वयंसेवी संस्था या गौशाला 30 फीसदी काम करके उसका सत्यापन करा देगी। नन्दी गौशाला की क्षमता 500 या इससे अधिक सांड व बैलों की होगी। डॉ. विज ने बताया कि नन्दी गौशाला खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें केवल सांड, बैल और नर बछड़ों के रखरखाव व पालन पोषण की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने हर जिले में नन्दी गौशाला खोलने की घोषणा वर्ष 2018-19 के बजट में की थी।

नन्दी गौशालाएं खोलने की यह होगी पात्रता
संयुक्त निदेशक ने बताया कि नन्दी शाला संचालन करने वाली गौशाला या स्वयंसेवी संस्था का राजस्थान गौशाला अधिनियम 1960 या राजस्थान सोसायटी अधिनियम 1958 के तहत रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। ऎसी गौशालाओं के विरूद्ध कोई वित्तीय अनियमितता या गबन का प्रकरण विचाराधीन नहीं होना चाहिए। गौशालाओं के पास स्वयं के स्वामित्व की 25 बीघा जमीन या सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त लीज (न्यूनतम 20 वर्ष) की भूमि उपलब्ध होनी आवश्यक है। गौशाला में न्यूनतम 500 या अधिक नन्दी गौवंश का संधारण किया जा रहा हो।

सर्वश्रेष्ठ का होगा चयन
संयुक्त निदेशक ने बताया कि नन्दी गौशाला खोलने के लिए आवेदन मिलने पर उनकी जांच की जाएगी। संस्था या गौशालाओं को उनके आवेदन में दर्शाए अनुसार उनकी गौशालाआें में उपलब्ध सुविधाआें एवं वित्तीय व्यवस्थाओं के आधार पर मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा तथा उसी सर्वश्रेष्ठ संस्था को नन्दी गौशाला खोलने की स्वीकृति दी जाएगी। नवीन कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात्् संबंधित संस्था को स्वयं के हिस्से की 30 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। यदि वे यह राशि जमा नहीं कराना चाहते हैं तो इतनी राशि का निर्माण, विकास कार्य पूर्ण करा कर प्रमाणन, मूल्यांकन कराना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्था पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय से फॉर्म लेकर अपना आवेदन जिला कलक्टर कार्यालय में पर््रस्तुत कर सकते हैं।

बुधवार से विशेष शिविर में बनेंगे निःशक्तता प्रमाण पत्र
बीकानेर, 19 जून। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर-2017 के द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) के तहत लम्बित प्रकरणों में निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि एस. पी. मेडिकल कॉलेज के स्तर पर शहरी निकाय क्षेत्र बीकानेर, देशनोक, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नम्बर 1 से 6 तक के लम्बित प्रकरणों के निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर बुधवार को शास्त्री नगर रोड स्थित फिजिकल मेडिसिन एंड रीहेबिलिटेशन विभाग (पी.एम.आर. पीबीएम हॉस्पिटल के पीछे) में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान पात्रताधारी विशेष योग्यजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल पर अपलोड किये जाएंगे।

जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 19 जून। जिला स्तरीय वनाधिकार अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तीन प्रकरण रखे गए। सर्वसम्मति से इनके प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए। बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. आसू सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, समिति के मनोनीत सदस्य कमल पन्नू, सुनीता नायक, निपुण, राजस्व शाखा के रामेश्वर जीनगर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!