पालनहार फाउंडेशन एवं वर्मा इवेंट्स के सयुंक्त तत्वाधान में योगा दिवस मनाया

जयपुर/ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पालनहार फाउंडेशन एवं वर्मा इवेंट्स और फिटनेस कनेक्शन के सयुंक्त तत्वाधान में योगा दिवस फिटनेस कनेक्शन मालवीय नगर जयपुर में मनाया गया । इस अवसर पर योगा एक्सपर्ट पूनम सैनी ने योगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं योगा के लाभ बताये । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने भी योगा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर योगा के लाभ बताये ।

पालनहार फाउंडेशन की सचिव संगीता राजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया की हर वर्ष की तरह आज 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाए जाने के पीछे वजह ये है कि इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है। इस दिन सूर्य धरती की दृष्टि से उत्तर से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है। यानी सूर्य जो अब तक उत्तरी गोलार्ध के सामने था, अब दक्षिणी गोलार्ध की तरफ बढ़ना शुरू हो जाता है। योग के नजरिए से यह समय संक्रमण काल होता है, यानी रूपांतरण के लिए बेहतर समय होता है।

error: Content is protected !!