संस्कृति द स्कूल द्वारा स्कॉलरषिप

अजमेर – संस्कृति द स्कूल मैनेजमैन्ट ने कक्षा दषवीं में अच्छे अंकों से उर्त्तीर्ण होने वाले व स्कूल में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विषेष स्कॉलरषिप योजना लागू की है । इसके तहत् ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने दषवीं कक्षा में 95 प्रतिषत से अधिक व 100 प्रतिषत तक अंक मुख्य पॉच विषयों में अर्जित किये है, उन्हें फीस में 100 प्रतिषत तक स्कॉलरषिप दी जाएगी । विद्यार्थी जिन्होने 90 प्रतिषत से अधिक व 95 प्रतिषत तक अंक अर्जित किये है, को फीस में 50 प्रतिषत तक स्कॉलरषिप प्रदान की जाएगी एंव ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने मुख्य पॉच विषयों में 85 प्रतिषत से अधिक व 90 प्रतिषत तक अंक अर्जित किये है उन्हें फीस में 25 प्रतिषत तक स्कॉलरषिप प्रदान की जाएगी । प्राचार्य ले.कर्नल ए.के. त्यागी ने बताया कि जो प्रतिभावान विद्यार्थी है उनकी प्रतिभा को ओर निखारने व जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरषिप योजना लागू की गई है । उन्होंने विद्यार्थी व अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक इसका फायदा उठाये ओर बच्चों के भविष्य को संवारे ।

error: Content is protected !!