सीए विधार्थियों का औधोगिक दौरा

दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए विधार्थियों के लिए 15 दिवसीय ऑरियंटेंषन कार्यक्रम के 14वें दिन 03 जूलाई 2018 को सीए विधार्थियों ने निदेषालय राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर का भ्रमण किया। इस विभाग में 400 साल पुराना रिकॉर्ड रखा है ओर पुराने राजासाही पट्टों को भी आज सही ढंग से संभालकर रखा हुआ है। अब पुराने रिकॉर्ड को नई तकनीक में परिवर्तन किये जाने का काम भी किया जा रहा है। विद्याार्थियों ने यहॉं पर इस क्षेत्र में काम आने वाली विभिन्न मषीन, कम्प्यूटर, बैटरी आदि के बारें में जानकारी ली। सीए के लगभग 100 विधार्थियों ने दो बसों के माध्यम से तकरीबन 2 घंटे में ये ओधौगिक दौरा पूरा कर पाये।
ब्रांच अध्यक्ष सीए विरेन्द्र सुराणा ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सीए सुधीष शर्मा भी उपस्थित थे। अंत में सीए विरेन्द्र सुराणा व सीए सुधीष शर्मा ने श्री महेन्द्र खड़गावत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सीए विरेन्द्र सुराणा
बा्रंच अध्यक्ष

error: Content is protected !!