केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर का निरीक्षण किया

आज दिनांक 04.07.2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के अध्यक्ष, जिला एंव सेशन न्यायाधीश महोदय श्री राजेन्द्र कुमार पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर श्री पवन कुमार अग्रवाल व पूर्णकालिक सचिव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल चौधरी द्वारा केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मुकदमे की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की व बंदी द्वारा अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की। जेल विधिक सेवा क्लिनिक के डिजिटाईजेशन के माध्यम से बंदियों के क्रियाकलापों का उचित व पूर्ण रिकॉर्ड रखना, निरूद्ध बंदियों के मुकद्में से संबंधित डाटा बेस तैयार करना तथा बंदियों के प्रकरण संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि बंदियों को शैक्षणिक रूप से योग्य बनाने हेतु विभिन्न कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त बंदियों को निर्धारित डाईट के अनुसार भोजन एवं पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य देखभाल, रचनात्मक गतिविधियॉं, शैक्षणिक एंव औद्योगिक गतिविधियां व बुनियादी ढाचे के संबंध में भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला एवम् सेशन न्यायालय के वरिष्ठ मुसंरिम श्री राजीव गोस्वामी, स्टेनांे जितेन्द्र सिंह शेखावत, किर्तीनिधी तिवाडी, अहमद अली व विधि की छात्रा महक घीया तथा केन्द्रीय कारागृह के कार्यवाहक अधीक्षक बंशीलाल व जैलर श्री विजय सिंह मौजुद रहें।

(राहुल चौधरी)
अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
बीकानेर

error: Content is protected !!