सत्ताधिकार और लूणकरणसर के विकास के लिए यात्रा जारी रखेंगे

बीकानेर 4/7/18। राजस्थान में 2018 के चुनावों में कांग्रेस विजयी रहेगी और प्रत्येक कार्यकर्ता का यह प्रयास जारी रहेगा कि सत्ता अधिकार और अपने अपने क्षेत्र का विकास की यात्रा को जारी रखें। यह कहना है कांग्रेस के नेता राय सिंह गोदारा का। गोदारा ने कहा कि वह अपने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए यात्रा को जारी रखेंगे। कांग्रेस के नेता राय सिंह गोदारा बीकानेर जिले की गोदारा बीकानेर जिले की तहसील लूणकरणसर के गांव धीरेरा के हैं और वर्तमान में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक है ।

गोदारा 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट के प्रबल दावेदार हैं। इन दिनों अपनी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए ग्राम कालू में कालका माता मंदिर परिसर से लूणकरणसर के समग्र विकास के लिए यात्रा पर निकले हुए हैं । 7 जून से राय सिंह गोदारा यात्रा पर चले हैं। गोदारा 4 जुलाई को बीकानेर में ढोला मारू होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उनका कहना था कि यात्रा अनवरत जारी रहेगी । टिकट की दावेदारी अपनी जगह है। टिकट मिलेगी तो अच्छी बात है नहीं मिलेगी तब भी लूणकरणसर के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे । वे राजस्थान में ही नहीं राजस्थान से बाहर भी राजनीतिक कार्यों के लिए गए हैं और जनसमुदायों से बातचीत की है। उनका बीकानेर आगमन का मुख्य उद्देश्य उपेक्षित लूणकरणसर के लिए विकास के प्रयास तेज करना है । जिसके लिए वे जन समुदायों से संवाद स्थापित कर अपने क्षेत्र की विकास की योजनाओं और सुझावों को आमंत्रित करेंगे। यह जन समुदाय संवाद का कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में ही करेंगे । यात्रा का यह पहला चरण होगा जो जुलाई में ही पूर्ण करने का उनका लक्ष्य है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया यदि उन्हें टिकट न भी मिले तब भी उनका मुख्य कार्य विकास के लिए प्रमुख समस्याओं को वरियता देते हुए उनका समाधान निकालना रहेगा। जिनमें भी पहली वरीयता किसानों के लिए पानी की रहेगी। लोगों के लिए पेयजल की रहेगी । उन्होंने अपने क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान की ओर इंगित किया कि पानी को मुद्दा बनाएंगे । उनका यह भी कहना था कि अब तक जो भी सरकार रही है राजस्थान में और जिन जिन राजनीतिक दलों ने लूणकरणसर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है वह पूरी तरह से लूणकरणसर क्षेत्र के विकास को दिशा नहीं दे पाए हैं। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने अपने मिशन में शामिल 7 बिंदुओं के बारे में बताया । जिनमें से छः पानी सड़क बिजली और समेकित विकास के संबंध में है । जबकि एक बिंदु मिशन का उनका किसानों के लिए खेती का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से इजराइल पद्धति को यहां पर लागू करवाना है। जिसके लिए विशेषज्ञों की मदद भी वे लेना चाहेंगे।
-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!