केंद्र सरकार की योजनाओ पर प्रचार अभियान शुरू

साफ नियत सही विकास अभियान का शुभारंभ सोमवार को नाल गांव से हुआ

बीकानेर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई फील्डआउटरीच ब्यूरो अजमेर और बीकानेर केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार अभियान ” साफ नियत सही विकास” की आज बीकानेर के नाल ग्राम से शुरुआत हुई। ग्रामीण जनों के बीच फ़ोटो प्रदर्शनी और चलचित्र प्रदर्शनी लगाकार केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी गुप्ता ने बताया कि इस जागरुकता अभियान के तहत 9 जुलाई से 11 जुलाई तक बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर प्रचार कार्यक्रमों प्रतियोगिताओं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को नाल गांव में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं की विशेष जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसे ग्राम पंचायत नाल के सरपंच सुनीता सुराणा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसी कड़ी में स्कूल की छात्राओं के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के तहत एक मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्किल इंडिया योजना के तहत कौशल आजीविका विकास निगम के तहत चल रहे विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में भी विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 11 जुलाई को वेटरनरी कॉलेज राजूवास में समापन समारोह के रूप में किया जाएगा।

error: Content is protected !!