टोक जिले की कार्य कारिणी का गठन

सूरजपुरा (शंकर खारोल)9जुलाई
भरी युवा सेना राजस्थान के तत्वधान में डिग्गी में आयोजित युवा सम्मेलन मे टोंक जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खारोल खारवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण दतुरिया विशिष्ट अतिथि खारोल खारवाल महासभा कोषाध्यक्ष श्याम खारवाल,संगमंत्री बालाराम खारोल,पूजा समिति अध्यक्ष कानाजी टिकेल, कोषाध्यक्ष अजीत खारोल, बालाराम खारोल, सहमिडिया प्रभारी दिनेश खारोल,शाकम्भरी युवा सेना सरंक्षक प्रहलाद खारोल प्रदेश सचिव भैरू लाल खारोल, प्रदेशखेल मंत्री नरेंद्र सिंह खारोल प्रदेशमहामंत्री मनराज खारोल प्रदेशसंगठन मंत्री जितेंद्र खारोल,सहसचिव जीवराज खारोल , अजमेर जिलाध्यक्ष शंकर लाल खारोल मीडिया प्रभारी शंकर खारोल ,जिला प्रवक्ता रामलाल खारोल किटाप,जिला कोषाध्यक्ष गणेश खारोल, सहप्रचारमंत्री द्वारका खारोल खारलो का खेडा बडला, जिला सहप्रचारमंत्री शंकरलाल खारोल फतेहगढ़,रामराई खारोल,पवन खारोल खाण्डरा,जयपुर संरक्षक हरिराम खारोल,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खारोल,जयपुर जिला सचिव मुकेश खारोल, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर खारोल, का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां शाकंभरी की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई । सभा को सम्बोधित करते हुए सेना संरक्षक प्रहलाद खारोल ने कहा कि समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए हमे मिलकर प्रयास करने चाहिए।शाँकम्भरी युवा सेना को शिक्षा की अलख जगाने के लिए अभियान चलाना चाहिए।प्रदेशाध्यक्ष सावरलाल खारोल ने कहा कि समाज मे युवाओं मे व्याप्त नशावृत्ति पर अकुंश लगाने के लिए सेना को अभियान चलाने की आवश्यकता है।प्रदेश सचिव भैरू लाल ने कहा कि समाज की पहचान ,समाज के घर जाकर समाज संगठन पर जोर दिया।राष्ट्रीय खारोल खारवाल महासभा सगठन मंत्री बालाराम खारोल ने कहा खारोल समाज के युवाओ को शिक्षा पाने के लिए निर्धनता आडे नही आयेगी। ऐसे युवाओं के आर्थिक सहयोग करने के लिए खारोल खारवाल समाज सदैव तैयार है। महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण दतुलिया ने समाज मे बालविवाह शराब सेवन, मृत्यु भोज जैसी कुरितियों मे समाज जाग्रति से कमी हुई।
राजनैतिक क्षेत्र मे समाज के उम्मीदवार को प्रत्याक्षी बनाने पर समाज का खुलकर समर्थन करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय महासभा के कोषाध्यक्ष श्याम खारोल ने कहा कि शाकंभरी युवा सेना के पदाधिकारियों सदस्यो को शराब, बिडी,सिगरेट को त्यागने का संकल्प लेकर दूसरों को भी उपयोग नही करने के लिए प्रेरित करे। सेना संस्कार परजोर देते हुए माता पिता ,समाज की सेवा करने पर जोर दिया।इस दौरान गिरीराज रेेेवास्या दीपक खारोल मालपुरा सुरेश खारोल लोकेश खारोल राजेश खारोल मालपुरा आदि मौजूद थे।
कार्यकारिणी का गठन:- अतिथियों के निर्देशन में सर्वसम्मति से निर्विरोध टोंक जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। राजाराम पहाड़ा देवपुरा, रामजस खारोल मालपुरा, नाथू प्याणच लावा, रामरतन खारोल मालपुरा को संरक्षक, रामप्रसाद रेवास्या मालपुरा को जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार दतुरिया हाडीगांव को जिला उपाध्यक्ष, सतवीर रेवास्या लाम्या को जिला कोषाध्यक्ष ,मनराज प्याणच लावा को जिला सह कोषाध्यक्ष, हनुमान सिंह जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया।

error: Content is protected !!