खुले में शौच मुक्त होने से बेहतर परिणाम सामने आए- सरपंच प्यारी रावत

स्वच्छ भारत मिशन में दिसम्बर माह में राजस्थान पूर्णतया खुले में शौच मुक्त हो गया इससे पूर्व आदर्श ग्राम पंचायत मण्डावर दीपावली की पूर्व संध्या पर नवम्बर माह में खुले में शोच मुक्त हो गया था। मण्डावर में खुले में शौच मुक्त हेतु हर रोज निगरानी कमेटी ध्यान रखती है और इसका कड़ाई से पालन भी करवाती है।
स्वच्छ भारत मिशन की निगरानी को निरन्तर जारी रखने हेतु ब्लॉक कॉर्डिनेटर किशनलाल, सरपंच प्यारी रावत, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना के सानिध्य में सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मण्डावर में किया गया। बैठक में निगरानी कमेठी के द्वारा निरन्तर कार्य करने हेतु पाबन्द किया। खुले में शौच जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात की। सरपंच प्यारी रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्त होने से बेहतर परिणाम आये है। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। अब घर- घर जाकर फ़ीडबैक लेंगे। अभियान में सहयोग करने वालो को पुरस्कृत करने की सहमति बनी। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष चुन्ना सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, सर्कल अध्यक्ष पूरन सिंह डूंगावत, वार्डपंच भंवरी देवी, पंचायत सहायक चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, मेघ सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा चौहान, छगनी देवी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!