लोक अदालत मोबाईल वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा बीकानेर न्याय क्षेत्र के लिये आवंटित सचल विधिक सेवा केन्द्र एवम् लोक अदालत मोबाईल वाहन को श्री राहुल चौधरी (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर बीकानेर से रवाना किया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारीगण एवम् अधिवक्तागण उपस्थित रहे। राहुल चौधरी ने बताया कि सचल विधिक सेवा केन्द्र एवम् लोक अदालत मोबाईल वाहन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाना है। इस वाहन के माध्यम से सम्पूर्ण बीकानेर जिले में विधिक साक्षरता शिविर लगाये जाकर शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा संचालित विधिक सहायता/लोक अदालत/विधिक साक्षरता योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है। सचल विधिक सेवा वाहन का उपयोग गावों कच्ची बस्तीयों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवम् समाज के कमजोर वर्गो को उनके कल्याण संबंधी राज्य सरकार की योजना की समूचित जानकारी विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से प्रदान करने हेतु किया जावेगा। इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विधिक सेवाओं व स्कीम आदि की जानकारी उक्त वाहन में प्रदर्शनी लगाई जाकर प्रदान की जावेगी। सचल विधिक सेवा वाहन के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर एवम् उक्त योजनाओं का प्रचार प्रसार ताल्लुका क्षेत्र श्री डूगरगढ, लूणकरणसर, कोलायत, खाजूवाला, नोखा, में भी विधिवत् रूप से निर्धारित तिथियों के अनुसार किया जाना तय है।

error: Content is protected !!