केंद्र सरकार की योजनाओं पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो का प्रचार अभियान

बीकानेर। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई फील्ड आउटरीच ब्यूरोअजमेर द्वारा केंद्र सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पर “साफ नियत सही विकास” थीम पर आज बीकानेर के नाल बड़ी और नाल छोटी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी गुप्ता ने बताया कि नाल बड़ी ग्राम के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं और बालकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें केंद्र सरकार की विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बालिकाओं के लिए एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। श्री गुप्ता ने बताया कि युवाओं द्वारा नाल छोटी गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्हें ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उनका लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव और रमेश स्वामी ने बीकानेर के स्किल इंस्टिट्यूट एलिक्ज़र ट्रेनिंग सर्विसेज में विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्किल डेवलपमेंट योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि 9 जुलाई से आयोजित किए जा विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का समापन बुधवार को शहर के पशु विश्वविद्यालय में किया जाएगा।

error: Content is protected !!