तोषनीवाल को पीएचडी की उपाधि

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि ने जैन कन्या पीजी महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के व्याख्याता प्रेमरतन तोषनीवाल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। तोषनीवाल ने राजस्थान में खादी ग्रोमोद्योग संस्थाओं में लागत नियंत्रण तकनीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन बीकानेर क्षेत्र के संदर्भ में विषय पर जैन पीजी कॉलेज के पूर्व व्याख्याता डॉ नरसिंह बिन्नाणी के निदशर््ान मं शोध कार्य किया। यह शोध कार्य खादी संस्थाओं क लिये उपयागी साबित होगा। तोषनीवाल को पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना,स्नेहलता जोशी,डॉ राजेन्द्र जोशी,नवेन्दु खत्री,धनपत जैन,पंकज दाधिच,डॉ नितेश आसानी,रमेश सुराणा,विशाल सोंलकी,प्रीति मोहता,निर्मला सांखला,वैशाली सोनी,पदमा जोशी,पल्लवी चौहान,पूनम शर्मा,मीनाक्षी व्यास,आशा खत्री,सुधा कोचर,वंदना राजवंशी,दीपक आचार्य,अरूण सक्सेना,अर्पित चोपड़ा,दीपाली व्यास,दीपाली जाखड़,अमित जोशी,मंजू शर्मा सहित स्टॉफ कर्मियों ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!