मोतीगढ़ तथा गुल्लुवाली में सहकारी ऋण माफी शिविर आयोजित

481 किसानों को 229.63 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
बीकानेर, 10 जुलाई। सहकारी ऋण माफी योजना के तहत मंगलवार को मोतीगढ़ और गुल्लुवाली में शिविराें का आयोजन हुआ। इस दौरान 481 किसानों को 229.63 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं। ऋण माफी इनमें से एक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 30 लाख किसान परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण व अनुदान दिए जा रहे हैं। किसान इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि इस कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन हो तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले।
संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महिला सशक्तीकरण के लिए भामाशाह योजना, राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए न्याय आपके द्वार जैसे अभियान चलाए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जटिल बीमारियों का निःशुल्क इलाज हो रहा है। राजश्री योजना ने बालिका जन्म को प्रोत्साहित किया है। मेधावी बेटियों को साइकिल और स्कूटी वितरित की जा रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े तथा प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। गांव-गांव में अन्नपूर्णा भंडार खोले गए हैं। ग्रामीण गौरव पथ ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुलभ कर दिया है।
दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अधिशाषी अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह यादव ने कहा कि सहकारी ऋण माफी योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, जिससे कोई भी पात्र लाभ से वंचित नहीं रहे। वृत्ताधिकारी पुलिस खाजूवाला इस्माल खान, संवाई सिंह तंवर, फैय्याज, भंवर दास स्वामी, क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष जमाल खां व अन्य लाभार्थी उपस्थित थे।

परीक्षा भवन शिलान्यास एवं कृषि छात्रावास का उद्घाटन समारोह बुधवार को
बीकानेर, 10 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन का शिलान्यास एवं कृषि छात्रावास का उद्घाटन समारोह बुधवार को मानव संसाधन विकास निदेशालय परिसर में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर नारायण चोपड़ा व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी आर छींपा करेंगे।

साधारण सभा की बैठक बुधवार को
बीकानेर, 10 जुलाई। लूणकरनसर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 11 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे लूणकरनसर पंचायत समिति सभागार में प्रधान गोविन्दराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राधिकार पत्र निलंबित
बीकानेर, 10 जुलाई। वार्ड नम्बर 39 की पार्वतीदेवी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आंवटित राशन सामग्री वितरण मेंं अनियमितताएं करने के फलस्वरूप राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ ( वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार-पत्र की शर्तो का उल्लघंन करने के कारण पार्वतीदेवी की उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार -पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!