मनरेगा भुकतान नही मिला

फ़िरोज़ खान
बारां 11 जुलाई । बासथूनी, गाडीघट्टा, हीरापुर, बिलासगढ़ के मनरेगा श्रमिको को अभी तक भी भुकतान नही मिला है । राजेन्द्र सहरिया, दौलतराम, कन्हैयालाल, ओमवती, तुलसा, पिंकी, गणेशी ने बताया कि बासथूनी के मनरेगा श्रमिकों ने जनवरी, फरवरी में काम किया था । जिनका 3 मस्टरोल का भुकतान नही हुआ है । इसी तरह गाडीघट्टा की 4 मस्टररोल का भुकतान नही हुआ है । इन्होंने दिसंबर व जनवरी माह में काम किया था ।हीरापुर के मनरेगा श्रमिकों को फरवरी माह की एक मस्टररोल का भुकतान भी नही मिला है । बिलासगढ़ के मनरेगा श्रमिक गुड्डी बाई, राजो बाई, नथिया बाई, गीता बाई, मोहन सिंह, गिरिराज, फुला बाई, संगीता, ओमप्रकाश ने बताया की 4 मस्टररोल का जनवरी, फरवरी का भुकतान नही मिला है । वही श्रमिकों ने बताया कि मनरेगा में समय मे पर पैसा नही मिलने के कारण मजदूरों को अन्य जगह जाकर मजदूरी करना पड़ता है । वही उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरी भी कम मिलती है ।उन्होंने पूरी मजदूरी व समय पर देने की मांग की है । इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव रवि माथुर ने बताया कि अभी बजट आगे से नही आने के कारण इन श्रमिको पैसा नही डला है । जैसे ही बजट आएगा इनका पैसा इनके खाते में डल जाएगा ।

error: Content is protected !!