राष्ट्रीय पशुचिकित्सा शोध वैज्ञानिकों और पशुपालकों की कार्यशाला 13 को

बीकानेर, 11 जुलाई। राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद द्वारा 13 जुलाई (शुक्रवार) को वेटरनरी विश्वविद्यालय में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला ’’मिलन-2018’’ का आयोजन किया जायेगा। कार्यषाला के संयोजक और राजुवास के प्रसार षिक्षा निदेषक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि कार्यषाला में राज्य के विभिन्न जिलों के 40 प्रगतिषील कृषक और पषुपालक, डेयरी और पोल्ट्री के उद्यमी, गौषाला प्रबंधक, शोधरत छात्र-छात्राएं और पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थानों के ख्यातनाम वैज्ञानिक और राजुवास के वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पषु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक कार्यषाला में पषुपालकों की आय बढ़ाये जाने के लिए वैज्ञानिक पषुपालन और अनुसंधान कार्यों की जानकारी देंगे। इस कार्यषाला की सिफारिषें सरकार को प्रेषित की जाएगी जिसके आधार पर पषुपालन की आगामी परियोजनाएं बनाई जा सकेगी।
“नया भारत हम करके रहेंगे“ तीन दिवसीय चित्र प्रदर्षनी का शुभांरभ
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़ों को मिलेः डीन त्रिभुवन शर्मा

बीकानेर 11 जुलाई। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा “नया भारत हम करके रहेंगे“ तीन दिवसीय चित्र प्रदर्षनी वेटरनरी विष्वविद्यालय में ऑडिटोरियम शुरू हो गई। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा और राजुवास के प्रसार षिक्षा निदेषक प्रो. ए.पी. सिंह ने इसका विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब एवं पिछडे़ लोगों को तभी मिल सकता है जब योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी हो। जानकारी के अभाव के आमजन को योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता है। राजुवास के प्रसार षिक्षा निदेषक प्रो. ए.पी. सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कैलाष चन्द्र मीना सहायक निदेषक ने बताया कि चित्र प्रदर्षनी में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री की मन की बात, अच्छी नीयत अच्छे परिणाम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वाच्छ भारत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अनावष्यक पुराने कानूनों का अंत जय विज्ञान, योग, सोयल हैल्थ कार्ड, सीधा लाभ अन्तरण योजना, भ्रष्टाचार का खात्मा, मिषन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, नील क्रान्ति, आयुष्मान भारत, स्किल इण्डिया, मेक इन इण्डिया एवं तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था इत्यादि योजनाओं को रंगीन चित्रों के माध्यम से दर्षाया गया है। इस चित्र प्रदर्षनी को 11 जुलाई से 13 जुलाई 2018 तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निःषुल्क देखा जा सकता है। प्रदर्षनी के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अजमेर श्री मुरारी लाल गुप्ता, विष्वविद्यालय के प्रषासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सहायक प्रदर्षनी अधिकारी महावीर सिंह ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!