रंग मल्हार में 15 जुलाई को सूरसागर पर सजेगी 50 लालटेन

बीकानेर । सांस्कृतिक संस्था “लोकायन” तथा “भोज कला प्रन्यास” शहर के वरिष्ठ व युवा कलाकारों के साथ मिलकर दिनांक 15 जुलाई, 2018 को 9वें ‘रंग-मल्हार’ का आयोजन करने जा रही हैं। सूरसागर पर आयोजित होने वाले इस अनूठे आयोजन में बीकानेर के अनेक कलाकार अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मानसून का आह्वान करेगें। इस वर्ष ये कलाकार लालटेन को विभिन्न रंगों के माध्यम से नयी परिकल्पना देकर उसे प्रदर्शित करेगें। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर के सभी वरिष्ठ व युवा कलाकार 50 से अधिक लालटेन को कलात्मक तरीके से सजाएंगे। इसके पश्चात शाम 6 से 8 बजे तक आम जनता के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. महावीर स्वामी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किया जायेगा. पिछले वर्ष आयोजित हुए रंग-मल्हार कार्यक्रम में साइकिलों को रंगों एवं विभिन्न माध्यमों से सजाया गया था। इस कार्यक्रम की संकल्पना सुप्रसिद्ध कलाकार विद्यासागर उपाध्याय द्वारा सर्वप्रथम की गई थी जिसे आज प्रदेश के 12शहरों जैसे अजमेर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, जालौर, जौधपुर, जयपुर, टोंक, बांसवाड़ा, बूंदी, आदि में आयोजित किया जा रहा हैं। इस सृजनात्मक आयोजन में प्रदेश के सभी कलाकार एक ही दिन अपने-अपने शहर में तय विषय-वस्तु पर स्वयं कि मौलिक रचनाओं का सृजन करते हैं।

✍️ Mohan Thanvi

error: Content is protected !!