जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं-सूर्यकान्ता व्यास

तीन दिवसीय चित्रा प्रदर्शनी का समापन
बीकानेर, 13 जुलाई। रीजनल आउटरीच ब्यूरो, जयपुर द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘नया भारत हम करके रहेंगे’ का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर (जोधपुर) विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने कहा कि आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ उठाएं। योजनाओं की जानकारी में यह प्रदर्शनी सहायक सिद्ध होगी।योजना की जानकारी के अभाव में गरीब एवं पिछड़े वर्गों को योजना का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है। राजूवास के प्रचार शिक्षा निदेशालय एवं राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद के तत्वावधान में राज्य के पशु चिकित्सकों, प्रगतिशील पशुपालकों एवं पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री वितरित की गई। राजस्थान पशु चिकित्सा ओर पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर बी आर छीपा ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
——

बजट संबंधी समीक्षा बैठक 23 को
बीकानेर, 13 जुलाई। जिले की बजट घोषणा वर्ष 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19, मुख्यमंत्राी घोषणा तथा निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा संबंधित बैठक 16 की बजाय 23 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। कलक्ट्रेट के वरिष्ठ लेखाधिकारी ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!