जनता और पुलिस के बीच दूरियां कम करने का अनूठा प्रयास है साइकिल रैली

*जैसलमेर क्षेत्रीय विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि वेदों में लिखा है निरोगी काया सबसे बड़ा सुख।।स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण होना जरूरी है।शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे सहज और सरल उपाय साइकिल चलाओ।।उन्होंने कहाकि हमने अपने शरीर को सुविधयुक्त कर दिया जिसका खामिजाय हमे भुगतना पड़ रहा। हम थोड़ी दूरी भी वाहन के भरोसे तय करते है।।जबकि हमे छोटे छोटे रोजमर्रा के कार्य पैदल जाकर निपटाने चाहिए।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर पुलिस का रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का सार्थक प्रयास है साथ ही ऐसे प्रयासो से पुलिस और जनता के बीच की दूरियां खत्म होगी।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर हरा भरा हो,सड़के साफ सुथरी हो यह सब चाहते है मगर इसके लिए प्रयास कोई नही करता।।पुलिस ने सड़क सुरक्षा और पर्यटन के लिए जो पहल की उसकी में सराहना करता हूँ।उम्मीद करता हूँ ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस आपके लिए है आपको डरने की जरूरत नही।।आप निसंकोच अपनी बात पुलिस के समक्ष रखे।उन्होंने कहा कि आमजन और पुलिस में संवाद स्थापित होने से अपराधों में कमी आएगी।पुलिस विभाग द्वारा जैसलमेर को प्रदूषण मुक्त करने,जैसलमेर के पर्यटन को इक्को फ्रेंडली बनाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए आम जन को जगरुक् करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया।।साइकिल नियमित चलकर हम अपने शहर को प्रदूषित होने से रोक सकते है।।हेलमेट पहनकर और कुछ सावधानियां रख हम सड़क हादसों से बच सकते है।।तो अपनी संस्कृति और परंपराओं कनिर्वाह्न कर अपने शहर के पर्यटन को बढ़ावा दे सकते है। यादव ने कहाकि आज की साइकिल रैली अभूतपूर्व रही।छोटे छोटे बच्चों से लेकर जैसलमेर की बेटियों ने भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बना दिया।।उप वन सरंक्षक आशुतोष ओझा ने कहा कि जैसलमेर को हरा भरा करने के लिए वन विभाग को आपके सहयोग की जरूरत है। उन्हीने कहा कि जनता को पौधरोपण के लिए जगरुक होना होगा।।विभाग आपको मांग अनुरूप पौधे उपलब्ध कराएंगे।।उन्होंने कहा कि मानसून की बरसात के साथ पौधरोपण का अभियान आपके सहयोग से शुरू करेंगे। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह यू आई टी चेयनमेन ने कहा कि पुलिस विभाग ने शरीर की स्वस्थ रखने के लिए सरल उपाय आपको बताया है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमोर को जैसलमेर पुलिस ने आगे बढ़ाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि पर्यटक जैसलमेर को देखने आते है मगर हमे आने शहर को देखने की फुरसत नह।हमे अपने शहर के प्रति जागरूक होकर अपना दायित्व निभाना होगा। उन्होंने बरसात मौसम में एक घर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।।पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जैसलमेर पुलिस ने सराहनीय पहल कर जैसलमेर की जनता को जगरुक् करने का सफल प्रयास किया।उन्होंने कहा कि जैसलमेर प्रदूषण मुक्त शहर हो इसके लिए मिल के प्रयास करे।।जिले के पर्यटन को स्वतः बढ़ावा मिल जाएगा।उन्होंने सड़क हादसों को रोकने के लिए जैसलमेर पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम को जोधपुर बाइकिंग क्लब के हितेश भाटी,परेश बड़गांवा,ने भी अपनी जोधपुर से कुलधरा साइकिल यात्रा का रोमांचकारी अनुभव रखे।।मंचासीन ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने रैली को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी वर्गों का धन्यवाद ज्ञापित किया।।अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गत। कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।

*जैसाण पुलिस ने रचा इतिहास,*
*पर्यावरण,पर्यटन और सड़क सुरक्षा के लिए चलाई कुलधरा तक साइकिल*
*चार सौ से अधिक साइकलिस्ट ने लिया भाग*
*जैसाण की बेटियों ने दिखाया दमखम,अपनी भागीदारी निभाई*

*जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की पहल ने आज नया इतिहास रचा जब पुलिस विभाग के आह्वान पर जिले और जिले से बाहर के चार सौ साइकिल प्रेमियों ने पर्यावरण,पर्यटन और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।।रविवार प्रातः पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली का आगाज़ प्रातः साढ़े पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विधायक छोटू सिंह भाटी,यू आई टी चेयरमेन डॉ जितेंद्र सिंह ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक तंवर ने पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व ने इक्को फ्रेंडली साइकिल रेलिको हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।।इस अवसर पर विधायक सहित सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाए प्रेषित की।पुलिस विभाग द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पर्यावरण सरंक्षण,सड़क सुरक्षा और पर्यटन को पतदर्शित करते केसरिया टी शर्ट भेंट किये गए।।

*हर उम्र के लोग उत्साह के साथ रैली में हुए शामिल*

*इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली ने तीन साल के बच्चों से लेकर साथ साल के बुजुर्गों ने कुलधरा तक सतत साइकिल चलाकर देश को सार्थक संदेश दिया।।रैली में करीब बीस से अधिक सात साल से कम उम्र के बच्चों ने सफलतापूर्वक कुलधरा तक साइकिल चलकर सबको चोंका दिया।।तो युवाओ का जोश और उत्साह देखते बनता था।बुजुर्गों ने भी अपनी लय टूटने नही दी।।यह पहला मौका था जब सभी उम्र वर्ग के लोगो मे सायकिल के प्रति दीवानगी देखी गई।।*

*जैसाण की बेटियों ने निभाई अपनी भागीदारी,वापसी भी साइकिलों पे*

*जैसलमेर में यह पहला अवसर था जब पुलिस विभाग की साइकिल रैली में जैसाण की बेटियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बेटियों ने साईक्लिग में अपना दमखम दिख जता दिया कि जैसाण की बेटियां भी किसी से कम नही।।जोश और उत्साह से लबरेज बेटियों ने सबसे कम समय मे कुलधरा तक कि दूरियां तय की। बेटियों के उत्साह का आलम यह था कि उन्होंने जैसलमेर वापसी उपलब्ध साधनों से न कर साइकिल पर ही वापिस लोटी।।बेटियों के उत्साह और जोश को देख सभी आश्चर्यचकित थे।सेलिना,कविता भाटी,अभिलाषा तंवर,पारुल भाटी,सपना,करुणा माहेश्वरी,दिशा शर्मा,दृष्टि शर्मा,जानकी माहेश्वरी,चाहत,योगिता माहेश्वरी,मोनिका भाटी, सहित कई बेटियों ने भाग लिया*

*जोधपुर से जोधपुर बाइकिंग क्लब ने निभाई अपनी भागीदारी*

*पुलिस विभाग की इस महत्वकांक्षी साइकिल रैली में भाग लेने खासतोर से जोधपुर से जोधपुर बाइकिंग क्लब के सदस्यों ने 300 किलोमीटर की दूरी तय कर रैली में शमिलित हुए।क्लब संयोजक हितेश भाटी,परेश ,रेणु भाटी के नेतृत्व में क्लब सदस्यो ने जमकर साइकिलिंग का लुफ्त उठाया।।क्लब सदस्य रेणु सिंह ने इन छह माह में आठ हजार किलोमोटर साइकिल का सफर कुलधरा में पूर्ण किया।।सभी सदस्यों का पुलिस विभाग द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।।*

*जगह जगह पेयजल और एनर्जिक ड्रिंक की व्यवस्था*

*सायकिल रैली का जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की तरफ से प्रतिभागियों का स्वागत किया ।ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के अध्यक्ष मुकेश गज्जा,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,जितेंद्र सिंह भाटी, संजय सिंह राहड़ ने होटल अमरगढ़ से पुष्पों वर्षाकर द्वारा स्वागत किया।।ग्रुप की और से एनर्जिक ड्रिंक की व्यवस्था की गाई थी।इसी तरह I कुलधरा फांटे पर व्यापार संघ द्वारा स्वागत किया गया।।*

*इन्होंने निभाई भागीदारी,दिया जनजागरण का संदेश*

*पुलिस विभाग की इस अनूठी पहल में ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर की टीम ने न केवल सक्रिय भागीदारी निभाई बल्कि प्रबंधन और आयोज में पूर्ण सहयोग किया।।सीमा सुरक्षा बल,वन विभाग,वायुसेना,आई लव जैसलमेर,नगर परिषद जैसलमेर ,जिला साइकिल संघ,विभिन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई।।*

*पौधरोपण कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश*

*इक्को फ्रेंडली रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,विधायक छोटू सिंह भाटी,यू आई टी चेयरमेन डॉ जितेंद्र सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,उप वन सरंक्षक आशुतोष ओझा ने समस्त प्रतिभागियों के साथ मिल कुलधरा में सघन पौधारोपण किया।।*

*ये थे उपस्थित*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,शहर कोतवाली थानाधिकारी देरावर सिंह सोढा,सदर थाना अधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खुहड़ी थानाधिकारी बाग सिंह,मुकेश वीरा,बास्केटबॉल अकादमी प्रशिक्षक राकेश विश्नोई,वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया,नारायण सिंह पाऊ,वन विभाग रेंजर मंगलाराम गौड़,डॉ हितेश चौधरी,डॉ धर्मेन्द्र सुथार,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जितेंद्र खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र परिहार,संजय राहड़,सानोफर अली सहित शहर के कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।*

error: Content is protected !!