स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 जुलाई तक

बीकानेर। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर जिले में 16 से 31, जुलाई 2018 विभिन्न विभागों, संस्थानों और संगठनों के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। संस्थान के निदेशक श्री रामलाल सोनी ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहन ध्यान केंद्रित करना है। श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्राी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्राी स्वच्छता पखवाड़ा रविवार को शुभारंभ करेंगे।
इस पखवाड़े में जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें युवा कौशल दिवस: संवाद कार्यक्रम, स्वच्छता चेतना रैली व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वेस्ट मैनेजमेंट पर संवाद, मलेरिया व डेंगू रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं जल प्रबंधन का महत्व एवं प्रदर्शन, पौध रोपण एवं पर्यावरण संवर्द्धन रैली, नुक्कड़ नाटक/कठपुतली शो, सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद, शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम, हुनर दक्षता (स्किल) प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, सामूहिक श्रमदान, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा वितरण और समापन समारोह आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय आदि की सहभागिता रहेगी।

error: Content is protected !!