अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच को अल्पसंख्यक समुदाय ने दिया समर्थन

बाड़मेर अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच को अल्पसंख्यक समुदाय ने दिया समर्थन चोहटन रोड़ स्थित जटिया समाज हनुमान मंदिर के सन्त रविदास भवन में अनुसूचित जाति व जन जाती एकता मंच बाड़मेर की मीटिंग आयोजित हुई इस मीटिंग में अल्पसंख्यक समुदाय के हाजी उस्मान सरीफ खान मंगलिया के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच द्वारा किसी भी दलित को बाड़मेर के विधानसभा से चुनाव लड़ाने पर अल्पसंख्यक समुदाय दलित उम्मीदवार को समर्थन करेंगे यह बात तिरसिंगड़ी के हाजी उस्मान ने एकता मंच की बैठक में कही इस पर अनुसूचित जाति जन जाती वर्ग के लोगो ने हाजी उस्मान को धन्यवाद दिया हाजी ने तन मन धन से सहयोग का भरोसा दिया बैठक को सम्बोधित करते हुए शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर दलित वर्ग का हक बनता है और पिछले 70 वर्षों से दलितों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपना अमूल्य वोट देकर जिताया है दलित वर्ग को कांग्रेस टिकट दे तो दलित कांग्रेस बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा में जिताने का वायदा करते है एकता मंच के लक्ष्मण बडेरा ने दलित उम्मीदवार को टिकट मिलने पर समर्थन करने का आह्वान किया और साथ ही कड़ा संदेश सुनाते हुए कहा कि बाड़मेर विधानसभा से चुनाव जीतने के लिये सबको एक सूत्र में बंधकर काम करना होगा भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि 2 अप्रेल भारत बंद के दौरान पुलिस ने बेगुनाह दलितो पर फर्जी व झूठे मुकदमे दर्ज कर अँधाधुन्ध गिफ्तारया कर पुलिस हिरासत में मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने जैसे अमानवीय यातना देने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पीड़ित दलितो को बचाने का कोई प्रयास नही किया जिससे दलित समाज मे विधायक मेवाराम जैन के प्रति गहरी नाराजगी है खटीक समाज के अध्यक्ष जगदीश चन्देल ने खटीक समाज की तरफ से दलित उम्मीदवार को पूरा समर्थन देने का वायदा किया वर्तमान विधायक को किसी तरह से समर्थन नही देने का सभा मे निर्णय लिया जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित समाज के उम्मीदवार को तन मन धन से समर्थन देने का वायदा किया कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चन्देल ने कहा कि बाड़मेर विधानसभा में दलितों व अल्पसंख्यक समुदाय के एक लाख से अधिक मतदाता है समाज को सम्मान देने के लिये कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग करके कांग्रेस को मजबूत करेंगे तथा दलित अल्पसंख्यक वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेंगे वाल्मीकि समाज के गोपालदास डुगलच ललित परमार रामदास संगेला जेठाराम धारू ने एक राय होकर एकता मंच को दलित उम्मीदवार को समर्थन देने का भरोसा दिया वादी समाज के लूणाराम ने दलित उम्मीदवार को हर गांव से समर्थन दिलाने का भरोसा दिलाया भुरटिया के पूर्व सरपंच तिलाराम पन्नू व कवास के पूर्व सरपंच बांकाराम नामा मांगाराम मंसूरिया हरखाराम सेजू रमेशकुमार बडेरा ने भी बाडमेर विधानसभा से अनुसूचित जाति जन जाती के उम्मीदवार को समर्थन देने का वायदा किया है खचा खच भरे सभा भवन में सेकड़ो लोगो ने बाड़मेर विधानसभा से दलित उम्मीदवार को ही समर्थन देने की कसमें खाई ओर भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सुपौत्र प्रकाश अम्बेडकर व गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी के जयपुर में 22 जुलाई को गर्वनमेंट होस्टल जयपुर में आयोजित दलित आदिवासी अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध महापंचायत में भाग लेने के लिये बाड़मेर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे

error: Content is protected !!