चेतावनी दे गई बरसात

मोहन थानवी
बीकानेर 16 जुलाई 2018 ( मोहन थानवी.)। बीकानेर में सोमवार को शाम हुई बारिश ने चेतावनी दे डाली। बारिश कोई ज्यादा नहीं हुई। बावजूद इसके सड़कों पर पानी जमा रहा । लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। पहले करीब 15 से 20 मिनट तक झमाझम हुई फिर जारी रही रिमझिम और उसके बाद शाम सात बजे फिर जोरदार झड़ी लगी जो काफी देर चली। इस कारण पॉश कॉलोनियों की गलियों में भी पानी भर गया। रेलवे स्टेशन के सामने, डाक बंगले के आगे, केईएम रोड, सूरसागर के पास से निकलने वाली सड़क, पुरानी गिनानी में आने जाने वाले रास्ते, एमएन अस्पताल के पास, गंगाशहर और सुजानदेसर के कुछ इलाके, लालगढ़, पीबीएम अस्पताल परिसर, व्यास कॉलोनी, एम डी वी नगर, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी यहां तक की कलेक्ट्रेट के ठीक सामने। यह ऐसे कुछ इलाके हैं जहां पानी का ठहराव हो गया। जिससे लोगों को एकबारगी आवागमन रोकना पड़ा। निचले इलाके के मकानों में भी पानी निकासी एक बड़ी समस्या बनकर आन खड़ी हुई। यह पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर बारिश की चेतावनी है। आने वाले समय में मानसून बरसेगा और बीकानेर में दो तीन चार अच्छी बारिश होगी तो सावन में झड़ी लगेगी तब सड़कों पर जमा पानी लोगों के आवागमन में बाधा बनेगा। घरों को नुकसान की आशंका रहेगी। बारिश होने पर यहां प्राय: नाले उफन जाते हैं। नालियां शहर के कई इलाकों में है ही नहीं क्योंकि सीवरलाइन का जाल बिछा हुआ है। और सीवर लाइन कब ब्लॉक हो जाए कहां चॉक हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता । मई-जून की भरी गर्मी के दौर में भी कुछ जगहों पर सीवर लाइन चॉक होने से पानी सड़क पर फैला हुआ दिखा था । कुछ मोहल्लों से तो दूषित पानी सप्लाई की भी शिकायतें आई थी । नगर निगम और दूसरे निकाय जो सुविधाओं के लिए जिम्मेदार हैं, समय रहते उन्हें सुविधाजनक कदम उठाने चाहिए ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो । यह सही है कि बारिश के कारण अच्छे-अच्छे टाउन की सड़कों व मोहल्लों में भी पानी भरता है, लेकिन इतना नहीं के घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो जाए। बाजारों में गए लोग वापस अपने घर तक पहुंचने में पानी को बाधा मानने लगे। घर से जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग इतना इंतजार करें कि पानी उतर जाए। बीकानेर के अलावा भी दूसरे शहरों में ऐसी स्थिति बन जाती है । पिछले दिनों मुंबई महानगर में भी बारिश के कारण ऐसे हालात बन गए कि लोग कु समय के लिए जहां के तहां थम-से गए। हालांकि वहां भारी बारिश हुई थी लेकिन बीकानेर में उसके मुकाबले जितनी कम बारिश सोमवार को हुई, उसने यह चेता दिया है कि इतनी बारिश भी अगर 15-20 घंटे के अंतराल से 2-4 दिनों में होती है तो निश्चित रूप से असुविधाएं बढ़ेगी।

error: Content is protected !!