अगले साल 127 दिन सरकारी अवकाश

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को अगले साल सिर्फ 238 दिन ही कार्यालय जाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2013 की छुट्टियां घोषित कर दीं। इसके अनुसार 28 सार्वजनिक और 22 ऐच्छिक अवकाश है।

जिला कलेक्टर भी अपने स्तर पर दो छुट्टियां घोषित कर सकेंगे। कर्मचारी ऐच्छिक अवकाश में से कोई भी दो छुट्टियां ले सकेंगे। 9 सार्वजनिक छट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही है। इस प्रकार कर्मचारियों की 52 शनिवार, 52 रविवार, 19 सार्वजनिक अवकाश, 2 ऐच्छिक अवकाश और 2 कलेक्टर की छुट्टियां समेत 127 दिन छुट्टी रहेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार नौ छुट्टियां शनिवार या रविवार को है। इसमें गणतंत्र दिवस, रामदेव जयंती, नवरात्र स्थापना और दुर्गाष्टमी शनिवार और महाशिवरात्रि, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, दशहरा, दिवाली और गुरुनानक जयंती रविवार को है। बैंकों के लए अलग से कैलेंडर जारी होगा।

error: Content is protected !!