22 जुलाई को प्रतिरोध महापंचायत, दलितो व अल्पसंख्यक वर्ग में भारी उत्साह

बाड़मेर प्रतिरोध महापंचायत जयपुर में अनुसूचित जाति व जन जाती व अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भाग लेंगे एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतात्या कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर व गुजरात विधानसभा के युवा व तेज तर्रार विधायक जिग्नेश मेवानी जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल में अनुसूचित जाति जन जाती आदिवासी अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध महापंचायत के कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे ।बडेरा ने बताया कि बाबा साहेब के पोते प्रकाश अम्बेडकर व दलित नेता जिग्नेश मेवानी को देखने व सुनने की बाड़मेर के दलितो व अल्पसंख्यक वर्ग में भारी उत्साह है 22 जुलाई को आयोजित प्रतिरोध महापंचायत में बाड़मेर से 21 जुलाई को रवाना होकर 22 जुलाई जयपुर पहुंचेंगे जिसमे भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश रावत गोमरख धाम के गादिपति राजूदसजी महाराज युवा नेता विरमाराम दरूडा नखताराम गगरिया शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल बालेबा के उप सरपंच विरमाराम मेघवाल लोजपा अध्यक्ष हरखाराम सेजू मेघवाल समाज के उपाध्यक्ष सवाईराम मेघवाल मांगाराम मंसूरिया कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चन्देल खटीक समाज के अध्यक्ष जगदीश व मदन नागौर नन्दकिशोर खींची जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया महामंत्री किशन लाल बडेरा हेमराज मोसलपुरिया व वाल्मीकि समाज के सरंक्षक गोपालदास डुगलच रामदास संगेला ललित परमार व जीनगर समाज से मोहन सोलंकी पूर्व पार्षद युवा नेता ललित जीनगर दीपक जीनगर गवारिया समाज से राणाराम देवाराम दिलीप कुमार धोबी समाज से अशोक कुमार अल्पसंख्यक वर्ग से हाजी उस्मान के नेतृत्व में लुणु के सरपँच इस्माईल खान व वली मोहमद सरीफ मंगलिया सबुद्दीन सहित सेकड़ो लोग बाड़मेर से रेल बस व अपने निजी वाहनों से रवाना होंगे बडेरा ने बताया कि सभी साथी एम आई रॉड पर गर्वनमेंट होस्टल में ठीक 11 बजे प्रतिरोध महापंचायत में शामिल होकर बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करे।

error: Content is protected !!