मातृशक्ति ने किया ज्योत जले मुहिंजे झूलण जी बैनर का विमोचन

बीकानेर 21 जुलाई 2018। सिन्धी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल की आदमकद श्रृंगारित मूर्ति के समक्ष प्रज्वलित 51 दीपकों की माला। खुशबू से भरा मंदिर परिसर। जयकारों की गूंज के बीच मातृशक्ति का आह्वान – लाल मुहिंजा अची कर जग में उजियारो। यह अवसर था संत कंवरराम सिन्धी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में धोबीतलाई की संत कंवरराम धर्मशाला स्थित झूलेलाल के मंदिर में चालिया महोत्सव के तहत मातृशक्ति द्वारा ज्योत जले मुहिंजे झूलण जी शीर्षक के बैनर का विमोचन कार्यक्रम का। कार्यक्रम भारतीय सिन्धु सभा, विश्वास वाचनालय, जय झूलेलाल सिन्धी युवा मंडल सहित समाज के गणमान्यों के सहयोग से विभिन्न अनुष्ठानों के साथ किया गया। मनीष भगत, रुक्मिणी देवी, कमला सदारंगानी व कांता हेमनानी ने पंचामृत से झूलेलाल का अभिषेक करवाया। अनिल डेम्बला, भारती ग्वालानी, कविता वाधवानी, सुन्दरी टिकयानी ने बहराना साहब की प्रतिष्ठापूर्वक स्थापना की। देवी नावानी, तरुणा देवी, पार्वती ग्वालानी, दादी कलावती ने श्रद्धालुओं को तिलक कर मौली बांध कर चालिया महोत्सव के व्रत का संकल्प करवाया। मंडली ने भजन-सत्संग में झूलेलाल के भक्तिगीत गाए। किशन सदारंगानी ने चालिया महोत्सव परम्परा के बारे में जानकारी दी एवं समाज के इस बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठान की महत्ता बताई । आरती ग्वालानी व विद्या ग्वालानी ने पल्लव-अरदास करवाकर जल देवता को अक्खा अर्पित किया। सभी अनुष्ठानों में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई। सभी ने मातृशक्ति के साथ मिल कर ज्योत जले मुहिंजे झूलण जी बैनर एवं सिन्धी पंचांग व झूलेलाल जी की तस्वीर का विमोचन किया। पंचांग व तस्वीर का वितरण मौजूद सत्संगियों को किया गया।

किशन सदारंगानी
9414952790

error: Content is protected !!