कसबनोनेरा स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर छात्रों ने लगाया ताला

मोके पर पहुंचे देवरी प्रिंसिपल ने की अध्यापकों की व्यवस्था

फ़िरोज़ खान
बारां 21 जुलाई । शाहाबाद ब्लॉक के कसबनोनेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ लगाने की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने शनिवार को 4 घण्टे तक ताला लगा दिया । और अध्यापकों की व्यवस्था करने के बाद ही ताला खोला । और गेट के बाहर नारे बाजी करते रहे । छात्र छात्राओं ने बताया कि कक्षा 10 वी से 12 वी तक कि कक्षाओं में शिक्षक नही होने के कारण शिक्षण कार्य ठफ पड़ा हुआ है । विद्यालय में मात्र 7 अध्यापक कार्यरत है । जिसमे प्रिंसिपल भी शामिल है । ऐसे में 7 अध्यापक 400 छात्र छात्राओं को कैसे पढ़ा रहे होंगे । कई बार बच्चो व अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल को अवगत करा दिया यही नही कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक ललित मीणा को भी शिक्षको की कमी का मामला बताया गया था । उसके बाद भी विभाग द्वारा स्टाफ की नियुक्ति नही करने से नाराज छात्र छात्राओं ने स्कूल के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । वही छात्र छात्राओं ने बताया कि मांगे नही माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा । छात्रों का कहना है कि विद्यालय में कक्षा 9 वी से 12 वी तक कि कक्षाओं में मात्र दो ही अध्यापक कार्यरत है । बाकी विषयो के अद्यापक नही होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है । प्रिंसिपल बाबूलाल कोली ने बताया कि अध्यापकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बारां को लिखित में अवगत करा रखा है । इस सम्बंध में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल देदवाल बारां ने बताया कि देवरी स्कूल से प्रिंसिपल ओमप्रकाश यादव को मौके पर भेजकर अध्यापकों की व्यवस्था करने को कहा है और छात्रों के समझाइस कर स्कूल के ताले को खुलवाया जावे । उन्होंने बताया कि 3 अध्यापक व 2 पंचायत सहायक को 15 दिन के लिए लगा दिया गया है । उसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन वापस लिया । उन्होंने कहा कि बच्चो का शिक्षण कार्य प्रभावित नही होने दिया जावेगा ।

समझाइस के बाद खोला ताला
कसबनोनेरा के समाजसेवी राजवीर सिंह यादव व देवरी के प्रिंसिपल ओमप्रकाश यादव के द्वारा छात्रों के साथ बातचीत की गई और मौके पर ही अन्य स्थानों से शिक्षक लगाने के बाद ही छात्रों ने 4 घण्टे बाद स्कूल का ताला खोला ।

error: Content is protected !!