बारिश में राहत कार्यों में जुटे न्यास अध्यक्ष रांका

पम्प से निकलवाया पानी, मिट्टी के कट्टों से रोका बहाव
बीकानेर। रविवार सुबह तेज बारिश के दौरान सूरसागर, हार्ट हॉस्पिटल पोलोटेक्निक कॉलेज, जेएनवी आदि क्षेत्रों में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने निरीक्षण कर राहत कार्य करवाए। न्यास के राजेन्द्र व्यास ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने से सूरसागर की दीवार टूट गई और पानी प्रेशर के साथ बहने लगा जिसे रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे डलवाकर पानी को रोका गया। व्यास ने बताया कि श्रीरामसर के समीप खुदखुदा डेरे के पास नाला भर जाने से मार्ग पर पानी भर गया था जिसे कटाव देकर खुले क्षेत्र की तरफ छोड़ा गया। नागणेचीजी पुलिया के पास भी पानी के दबाव को कम करने के लिए मिट्टी के कट्टे रखवाए गए। पोलोटेक्निक कॉलेज का पूरा मैदान पानी से भर गया था जिसे तीन पम्प लगाकर पानी निकलवाया गया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि तेज आई इस बारिश से लोगों को काफी असुविधा हुई लेकिन न्यास टीम की तत्परता ने बहुत सी दुर्घटनाओं को रोका। जिला कलक्टर एन.के. गुप्ता तथा एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगातार कार्यकर्ताओं ने राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया।

error: Content is protected !!