दिव्यांग छात्रा की एक साल बाद भी नही मिली पेंशन

फ़िरोज़ खान
बारां 23 जुलाई । तेजाजी डाँडा भवँरगढ़ निवासी दिव्यांग छात्र को एक साल बाद भी नही मिली पेंशन की राशि । दिव्यांग के पिता कमल सहरिया ने बताया कि मेरी पुत्री मनीषा(12) कक्षा 5 वी में सरकारी स्कूल में पढ़ती है । यह दिव्यांग है । इसका फार्म बारां केम्प में 20 अप्रेल 2017 को भरवाया गया था । जिसको साल भर से भी ऊपर हो गया उसके बाद भी अभी तक इसकी पेंशन चालू नही हुई है । इसके निःशक्त पहचान पत्र व मेडिकल सर्टिफिकेट भी बने हुए है । पिता ने बताया कि कई बार तलाश की मगर अभी तक भी पेंशन चालू नही हो पायी है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता भगवान दे ने बताया कि दिव्यांग छात्रा गरीब परिवार से है और एक साल पूर्व दिव्यांग पेंशन के लिए बारां केम्प में आवेदन किया था मगर अभी तक इसकी पेंशन चालू नही हुई है । उंन्होने अधिकारियों से छात्रा की पेंशन चालू करने की मांग की है । इस सम्बंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बारां के उप निदेशक राकेश वर्मा से 12.55 पर सम्पर्क किया था मगर सम्पर्क नही हो पाया ।

error: Content is protected !!