पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 16-31 जुलाई के तहत आज रविवार को पौध रोपण एवं पर्यावरण संवर्द्धन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव ने पौधरोपण करके कहा कि हर व्यक्ति को पौधरोपण के लिए आगे आना चाहिए। पेड़ हमारी जरूरत इसलिए हम सब मिलकर पौधे लगाएं और उनकी देखरेख करें ताकि हर पौधा पेड़ बन सके। चारों तरफ हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है। भार्गव ने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए भी आमजन को आगे आना होगा, जिससे जंगलों का अस्तित्व बना रहे। संस्थान के उमाशंकर आचार्य ने कहा कि विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना होगा। भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधे, नदी आदि पर्यावरण से संबंधित प्राकृतिक संसाधनों की पूजा की जाती है। इसके पीछे इन सभी का महत्व समझने का संदेश छिपा होता है। पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी इनकी देखभाल करना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने स्वच्छता पखवाड़े की अवधारणा एवं इसके माध्यम से आम जन तक स्वच्छता के लिए स्वअनुशासन अपनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के ओमप्रकाश सुथार ने किया तथा संस्थान के तलत रियाज, महेश उपाध्याय, श्रीमोहन आचार्य, ,लक्ष्मीनारायण चूरा, विष्णुदत्त मारू आदि ने अपना सहयोग दिया। निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें नुक्कड़ नाटक/कठपुतली शो, सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद, शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, सामूहिक श्रमदान, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा वितरण और समापन समारोह आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय आदि की सहभागिता रहेगी।

error: Content is protected !!