जाॅब फेयर के पहले दिन 1556 युवाओं का हुआ चयन

2 हजार से अधिक युवा अगले स्तर के लिए शाॅर्टलिस्टेड
बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान डिजिफेस्ट के तहत राजकीय आई.टी.आई. परिसर में राजस्थान सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन 1556 से अधिक युवाओं का चयन किया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा 2 हजार 196 से अधिक युवाआंे को अगले स्तर के इंटरव्यू के लिए शोर्टलिस्ट किया गया। इस मेले में 31 हजार 427 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्टर किया, जिनमें से 6 हजार 505 से अधिक युवा पहले दिन जाॅब फेयर में पहुंचे तथा 150 से अधिक कंपनियों द्वारा चयन किया गया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने किया युवाओं का उत्साहवर्धन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल भी जाॅब फेयर में युवाओं के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। युवा तकनीक का अपने जीवन में सकारात्मक प्रयोग करते हुए भविष्य निर्माण करें। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मकता रखते हुए युवा समय का बेहतरीन उपयोग करें तथा कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने मेले का अवलोकन किया। मेले में विभिन्न प्रकार की रोजगारोन्मुखी कार्यशालाओं तथा विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई, साथ ही युवाआंे के स्वरोजगार हेतु स्टार्टअप का भी प्रदर्शन किया गया। रोज़गार मेला गुरूवार को भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!