अध्यक्ष सुरेश राठी, कार्यकारिणी ने ली शपथ

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन का शपथग्रहण कार्य समारोहपूर्वक आयोजित
29 नये सदस्यों ने ली रोटरी शपथ
बड़े क्लब के रूप मे उभर रहा है बीकानेर मिडटाउनः हरीश गौड़

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पास सेवा का बेहतरीन जज्बा है, पुरे वर्षभर अथक सेवा कार्य जारी रखते है जिसमे दान पुण्य, शिक्षा, जागरूकता, स्वच्छता, पारीवारिक जन-जुड़ाव के बड़े कार्य करता है यह उद्गार थे भिवाड़ी से आये हुए रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल हरीश गौड़ के रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप अपना विचार रख रहे थे।
क्लब निदेशक रोटे. ऋषि आचार्य ने बताया कि नये अध्यक्ष सुरेश राठी ने धर्मपत्नि दुर्गा राठी के साथ व सचिव रघुवीर झंवर, कोषाध्यक्ष आशीष चुरा, उपाध्यक्ष श्रीलाल चांडक, सह सचिव हेमंत शर्मा, अभिव्यक्ति सम्पादक अजय पुरोहित तथा निदेशक पद पर अरविन्द सिंह राठौर, महावीर रांका, घनश्याम रांकावत, ऋषि आचार्य, कपिल लड्ढा, राजेश पारीक, महेंद्र पंवार, महेश सिंह पुरोहित, प्रवीण डागा सहित नई कार्यकारिणी ने शपथ ली।
समारोह की शुरूआत मे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष गुलाब सोनी ने पिछले वर्ष का प्रतिवेदन पेश किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि ने क्लब के एक परिवार की तरह काम होने की खुशी जाहिर की तथा इन्स्टालेशन अधिकारी पीडीजी अनिल महेश्वरी ने नये अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी व 29 नये सदस्यों को रोटरी की महत्ता बताते हुए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन आनन्द आचार्य व अक्षय व्यास ने किया। इस दौरान गत वर्ष मे उल्लेखनीय योगदान देने के लिए क्लब के रोटेरियन्स को सम्मानित किया गया जिसमे महावीर रांका को स्टार रोटेरियन, ऋषि आचार्य को राइजिंग स्टार आॅफ रोटरी, शेखर आचार्य को बेस्ट रोटेरियन, गिरिराज जोशी को आॅल टाइम हिट रोटरियन अवार्ड से नवाजा गयाद्य इसके अलावा 3 सदस्यों को डायनामिक रोटरियन, 7 सदस्यों को 100ः अटेंडेंस, 25 सदस्यों को प्राउड रोटरी स्पेशल थैक्स, 23 को फ्रेंड्स आॅफ रोटरी के अवार्ड्स से नवाजा गया।

कार्यक्रम आयोजन मे क्लब चार्टर अध्यक्ष विमल चांडक, महेंद्र गट्टानी, वीरेन्द्र आर्य, भगवती प्रसाद सोनी, मनीष चूरा ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रोटे आनन्द आचार्य व अक्षय व्यास ने किया।
समारोह मे शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ वरिष्ठ रोटे. राजेश चुरा, शशिमोहन मुंधडा, जुगल राठी, मनीष तापडिया, संजय छींपा, प्रदीप गुप्ता, बी.के. गुप्ता, सीमा गट्टाणी, बिंदु आचार्य, पुनीत हर्ष, शंकरलाल सोनी ने कार्यक्रम मे शिरकत की।

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा सेवा कार्य
समारोह दिवस के दिन पी.बी.एम. अस्पताल में 50 डस्ट बीन वितरण किये गए व गंगाशहर थाने के बाहरी तरफ आमजन के लिए रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा एक जल मंदिर का निर्माण करवाया गया जिसका शुभारम्भ आगामी प्रांतपाल श्री हरीश गौड़ व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम के दौरान 2 बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए स्काॅलरशिप दी गयी।

error: Content is protected !!