डिजिफेस्ट के तहत ‘टैक रश’ आयोजित

बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश के साथ लिया भाग, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आर.पी. सिंह ने दिखाई झंडी
बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान डिजिफेस्ट के पहले दिन बुधवार को ‘टैक रश’ का आयोजन हुआ। 2 किलोमीटर लम्बी इस रेस को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर आर पी सिंह, आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, महापौर नारायण चैपड़ा, महानिरीक्षक पुलिस बिपिनचन्द्र पाण्डेय, जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने आईटीआई काॅलेज मुख्य द्वार के पास से झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में भाग लेेने वाले युवाओं को गूगल प्ले से एप डाउनलोड करके, दौड़ के दौरान तीन स्थानों पर मोबाईल से स्कैन करना था। ढोल-नगाड़ों की गूंज और लोकनर्तकों के मनमोहक नृत्य के बीच बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ दौड़ में भाग लिया।
—–
राजस्थान डिजिफेस्टः ‘जाॅब फेयर’ ने खोली युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह
बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान डिजिफेस्ट के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुए जाॅब फेयर ने पहले दिन हजारों युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह खोल दी। आंखों में चमक, हाथों में आॅफर लेटर थामे नौजवान अलग ही जोश में नजर आए।
जोधपुर के आलिंद गोयल को जाॅब फेयर में लाॅयन मैनपावर साॅल्यूशन की तरफ से आॅफर लेटर प्राप्त हुआ। बीकानेर के ईसीबी काॅलेज से इंजीनियरिंग के चैथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे आलिन्द को इंटरव्यू के तुरंत बाद जाॅब मिलना बेहतरीन अनुभव था। आलिंद ने बताया कि जाॅब फेयर में इंटरव्यू देने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और इस जाॅब फेयर के माध्यम से वे अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही जाॅब प्राप्त करने सफल रहे। सरकार का धन्यवाद देते हुए आलिंद इस जाॅब फेयर को युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताते हैं।
बूंदी के अमनदीप सिह हाड़ा बड़ी उम्मीद और आंखों में चमक लिए अपना आॅफर लेटर दिखाते हुए कहते हैं कि उन्हें अपने एक दोस्त के जरिये इस जाॅब फेयर की जानकारी मिली। बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट अमनदीप को कॅरियर रूट कम्पनी में 14 हजार रुपये प्रति महीने पर नियुक्ति मिली। अमनदीप का कहना है कि इस तरह के जाॅब फेयर उनके जैसे हजारों नौजवान बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की एक नवकिरण साबित हो रहे हैं।
बीकानेर की शिवानी घारू हाथों में अपाॅइंटमेंट लेटर थामे बहुत खुश हंै। शिवानी बताती हैं कि उन्हें समृद्धि इंडस्ट्री सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आॅफर लेटर मिला है। वर्तमान में वह बीकाॅम कर रही है। शिवानी कहती है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी जल्दी घर बैठे ही नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने जब यह जानकारी अपने परिवार को दी तो सब बहुत खुश हुए। शिवानी का कहना है कि सरकार को इस प्रकार के फेयर नियमित रूप से लगाने चाहिए।
बीकानेर के राहिल खान को जाॅब फेयर में कॅरियर रूट कम्पनी में 14 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब मिली। बी-टेक की पढ़ाई कर रहे राहिल का कहना है कि उन्हें पहली बार ऐसे जाॅब फेयर में आने का अवसर मिला। इस आयोजन के माध्यम से उन्हें एक नया अनुभव भी प्राप्त हुआ जिसका लाभ वे अपने जीवन मंे कर सकेंगे। राहिल इस आयोजन के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं।

error: Content is protected !!