बारिश से लोगो के मकान गिरे, आर्थिक सहायता की मांग

फ़िरोज़ खान
बारां 1 अगस्त । किशनगंज ब्लॉक के रामपुरिया व बिलासगढ़ गांव में 8 लोगो के कच्चे मकान बारिश में ढह गये इस कारण इनका परिवार खुल्ले में टपरिया बनाकर रहने को मजबूर है । रामपुरिया निवासी रामचंद्र पुत्र रघुनाथ सहरिया, रामस्वरूप पुत्र गोपाल सहरिया व बिलासगढ़ निवासी मंगली बाई, राजू सहरिया, दिनेश, कांति, सुरजा बाई के मकान ढह गये । इसी तरह बिलासगढ़ निवासी दिव्यांग का कच्चा घर पूरी तरह से गिर गया । दिव्यांग महावीर पुत्र हीरालाल सहरिया ने बताया कि गत दिनों हुई लगातार बारिश के कारण मेरा मकान गिर गया । मेरी पत्नी भी दिव्यांग है । पेंशन की राशि से ही परिवार का गुजारा चलता है । इनके 3 बच्चे है । रहने के लिए यही कच्चा घर था जो बारिश के कारण ढह गया । अभी यह दिव्यांग परिवार टापरी बनाकर रह रहा है । इसी तरह सुंडा निवासी रमेश सहरिया की टापरी भी बारिश में गिर गयी । इसी तरह बकनपुरा निवासी नवीन सहरिया की टापरी बारिश में गिर गई । इस सम्बंध में
पींजना पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल ने बताया जिन सहरिया परिवारों के कच्चे मकान गिर गए है उनको आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की जिस पर उंन्होने कहा कि ऐसे मकानों का सर्वे करवाकर इनकी रिपोर्ट तहसील किशनगंज को भेजी जाएगी । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई ने तहसीलदार किशनगंज से नुकसान हुए परिवारों का सर्वे करवाकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!