मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चतुर्थ चरण का शुभारम्भ सितम्बर से होगा

जयपुर/ अजमेर, 2 अगस्त। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के चौथे चरण का शुभारम्भ सितम्बर से होगा।

श्री वेदिरे गुरूवार को यहां सचिवालय में विडियो कान्फ्रेन्स के जरिए जिला कलेक्टर्स को अभियान के चौथे चरण की तैयारियों के संबंध में निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने अभियान के तृतीय चरण के कार्र्याें की थर्ड पार्टी जांच करवाने, कार्यों की सीसी भिजवाने तथा किन्हीं कारणों से अधूरे रहे कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करवाने, राज्य स्तर की तकनीकी टीम द्वारा कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये।

विडियो कॉफ्रेंस में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि समस्त चयनित ग्रामों में प्री – सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पंचायत समिति सरवाड़, केकड़ी एवं पीसांगन के कार्यों की जीयो टेगिंग 7 दिवस में पूर्ण कर दी जाएगी। अब कुल 1140 कार्यों की जियो टेगिंग की जाकर पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। डीपीआर में कुल कार्य 3771 के विरूद्ध 3683 कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं। डीओआईटी द्वारा आवंटित 150 कार्यो में से 127 कार्यों की तृतीय पक्ष जांच पूर्ण कर पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है। समस्त कार्य संतोषप्रद गुणवत्तायुक्त एवं उपयोगी पाए गए ।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को पंचायतीराज विभाग को हस्तान्तरित करने की प्रगति एमजेएसए प्रथम चरण में हस्तांतरित योग्य कुल 2782 परिसम्पत्तियों मे से 2262 परिसम्पत्तियों को पंचायत राज्य को हस्तांतरित किया जा कर 2262 कार्य पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है। एमजेएसए द्वितीय चरण में हस्तांतरण योग्य कुल 873 परिसम्पत्तियों मे से 807 परिसम्पत्तियों को पंचायत राज को हस्तांतरित कर 807 कार्य पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है। इस प्रकार पोर्टल पर प्रदर्शित दोनो चरणों के हस्तांतरण योग्य कुल 3655 कार्यों के विरूद्ध 3069 कार्य पोर्टल पर हस्तांतरित किए जा चुके है।

विडियो कान्फ्रेन्स में अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन श्री पी.के. गोयल, प्रमुख शासन सचिव जलदाय श्री रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण श्री एम.एस.काला, शासन सचिव वन विभाग श्री बाई.के. दक, आयुक्त जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण श्री अनुराग भारद्वाज, निदेशक स्वायत्त शासन श्री पवन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अजमेर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.क.ेशर्मा, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!