दिव्यांग मदन को निःशक्त पहचान पत्र के अभाव में नही हुई पेंशन स्वीकृत

फ़िरोज़ खान
बारां 3 अगस्त । किशनगंज ब्लॉक के रामपुरिया निवासी मदन पुत्र प्रभुलाल सहरिया दोनों पैरों से दिव्यांग है । इसके 5 बच्चे है । पत्नी मात्र परिवार का सहारा है । वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करती है । इसके पास निःशक्त पहचान पत्र नही होने के कारण इसको दिव्यांग पेंशन का लाभ नही मिल रहा है । इस कारण परिवार परेशानी को सामना करना पड़ रहा है । वही रामपुरिया निवासी दोनों पति व पत्नी ने पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हुए करीब 3-4 माह हो गए मगर अभी तक भी इनको पेंशन की राशि नही मिली है । देवीलाल सहरिया व कैलाशी बाई ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया था । देवीलाल का बैंक खाता नम्बर 3680290282 है । आवेदन रसीद नम्बर k4009562 है । इसी तरह कैलाशी बाई के बैंक खाता नम्बर 3938698203 है । आवेदन रसीद नम्बर k4009562 है । बिलासगढ़ निवासी घनश्याम सहरिया दिव्यांग को पेंशन मिलती थी । मगर 2 माह से पेंशन की राशि नही मिलती है । इसका पीपीओ नम्बर 1519 है । बैंक खाता नम्बर 2987710480 है । बिलासगढ़ निवासी परित्यक्ता महिला राजनती को किसी भी सुविधा का लाभ नही मिल रहा है । इसको पेंशन भी नही मिलती है । रहने के लिए घर भी नही है । इसके एक लड़का व एक लड़की है । 2 साल पहले पति ने इसको छोड़ दिया है । तब से माँ व बेटा हाली लगकर परिवार का गुजारा चला रहे है । इसी तरह भंवरी बाई पत्नी रामदयाल सहरिया निवासी बिलासगढ़ के 4 बच्चे है । एक वर्ष पूर्व यह महिला बीमार हुई थी तब से ही इसकी आंखों की रोशनी चली गयी । कोटा अस्पताल में इसका इलाज भी करवाया मगर चिकित्सकों ने कहा कि इसका ऑपरेशन होगा जयपुर में मगर आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण जयपुर में इलाज करवाना इस परिवार के लिए सम्भव नही है । पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहा है । उसका कहना है कि जितनी से मजदूरी करता हूं उसमे घर खर्च ही चल पाता है । इस महिला को भी पेंशन नही मिलती है । इसी तरह बिलासगढ़ निवासी दिव्यांग घनश्याम सहरिया को 2 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इसका पीपीओ नम्बर 1519 है । बासथूनी निवासी विधवा महिला निर्मला सहरिया ने 23 अप्रेल 2017 को पालनहार योजना के लिए आवेदन किया था । इसको अभी तक इस योजना का लाभ नही मिला है । करीब डेढ़ वर्ष हो जाने के बाद भी अभी तक राशि नही मिली है । इसका ऑनलाइन आवेदन क्रमांक 1034752 है । इस सम्बंध में बिलासगढ़ निवासी घनश्याम सहरिया को पेंशन नही मिलने के मामले को लेकर उप कोषाधिकारी किशनगंज से बात करने पर बताया कि इसकी पेंशन बन्द हो गयी है । इसके लिए पंचायत समिति किशनगंज से चालू करवाना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!