जिला चिकित्सालय में मनाया विश्वस्तनपान सप्ताह

बीकानेर, आईएमए वुमन विंग, आईएपी तथा लाॅयन्स क्लब बीकानेर उड़ान के संयुक्त तत्वाधान में एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के लेबर रूम में विश्वस्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है। चिकित्सालय के विनय थानवी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक एवं पीएमओ बीएल हटीला ने प्रसूताओं को स्तनपान की जानकारी से अवगत करवाते हुए कहा कि शिशु के जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान अवश्य करवाना चाहिए छः माह तक माँ का दुध ही बच्चे सम्पूर्ण आहार होता है जो कि नवजात के लिए अमृत समान है। डाॅक्टर मंजूलता वर्मा तथा डाॅ. विजय लक्ष्मी व्यास ने प्रसुताओं से संवाद करते हुए उन्हे समझाया कि माँ का दुध ही शिशु का पहला टीकाकरण है ओर बच्चे के मानसिक व शारिरीक स्वास्थ्य के लिए बेहतर पोषक तत्व है। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रवीण चतुर्वेदी ने स्तनपान करवाने के विषय पर अपने विचार रखे। लाॅयन्स क्लब उडान द्वारा प्रसूताओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क फल एवं दुग्ध का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत अधीक्षक बीएल हटीला ने समाजिक संगठनों की महिला कार्यकत्ताओं का आभार प्रकट किया।

स्तनपान कार्यक्रम के दौरान इनका रहा विशेष सहयोग
डाॅ.भूपेन्द्र यादव, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ. सविता परमार, डाॅ अनिता सिंह, लाॅयन्स क्लब बीकानेर उडान से अर्चना थानवी, डाॅ दीपिका व्यास, आशा पारीक, मोनिका शर्मा, रेखा लोहिया सहित आईएमए वुमन विंग एवं आईपीए सामाजिक संगठनों की महिला कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Vinay Thanvi
8696352873

error: Content is protected !!