मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों को दी जाए अधिकाधिक मूलभूत सुविधाएं

जयपुर, 11 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग से आए उप चुनाव आयुक्त श्री संदीप सक्सेना और उपचुनाव आयुक्त श्री सुदीप जैन ने कहा कि राज्य में दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण का काम सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने और उन्हें मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं।

उप चुनाव आयुक्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत शनिवार को उदयपुर संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों से चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस तंत्र को खासी तैयारी करनी होगी। उन्होंने इस दौरान चुनाव में लगने वाले पुलिस बल और कार्मिकों के प्रशिक्षण, पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन, पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं, मतदाता सूची में नए नाम जोड़ना, मृतक और स्थानान्तरित को सघन जांच के बाद हटाना, आमजन तक चुनाव से जुड़ी अध्ययन सामग्री वितरण, ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने, चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालना करवाने, स्वीप प्लान, बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान, वाहन, कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए एप्स का इस्तेमाल करने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएचओ स्तर के अधिकारी तक प्लानिंग करनी होगी। किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन ना दे सके या डरा और धमका ना सके इसके लिए क्षेत्र के समाजकंटकों, वारंटियों, बेल जंपर्स और हिस्ट्रीशीटर्स की लिस्टिंग कर उन पर योजना के तहत नियंत्रण करना शुरू कर दें। वल्नरबिलिटी मैपिंग और प्लान बनाने का भी उन्होंने सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक जेलों का निरंतर औचक निरीक्षण भी करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का काम चल रहा है ऐसे में समस्त पात्र व्यक्तियों को जोड़ा जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी मतदाता का नाम दो जगह नहीं रह पाए।

इस दौरान उप चुनाव आयुक्त श्री सुदीप जैन ने ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में, महानिदेशक (खर्च प्रबंधन) श्री दिलीप शर्मा ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा किए जाने वाले व्यय और निगरानी, निदेशक (मीडिया) श्री धीरेंद्र ओझा ने एमसीएमसी, पेड न्यूज, फेक न्यूज और मीडिया के बारे में, निदेशक (आईटी) श्री कुशल पाठक ने चुनाव में काम में आने वाली आईटी एप्लीकेशंस जैसे कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आयोग के अधिकारियों ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था की प्रारंभिक समीक्षा बैठक की थी।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव श्री वरिंदर सिंह, सचिव श्री पीके शर्मा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री एमएम तिवारी और श्री सुभाष दानोदिया सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!