सहरिया परिवार आवास से वंचित,पीएम आवास योजना का कब मिलेगा लाभ

फ़िरोज़ खान
बारां 12 अगस्त । किशनगंज ब्लॉक के सुंडा, जेसवा, बकनपुरा, गोरधनपुरा, लक्ष्मीपुरा, खण्डेला, बिलासगढ़ हीरापुर,काकड़दा आदि गांवों के कई सहरिया परिवार है जिनको पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है । सुंडा निवासी रमेश सहरिया की कच्ची टापरी में अपने परिवार के साथ निवास करता है । और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुज़र बसर करता है । यही नही गत दिनों हुई बारिश में एक मात्र कच्ची टापरी भी गिर जाने के कारण परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सुंडा निवासी रामबिलास सहरिया, गेंदा बाई सहरिया, कमली सहरिया, सेंदु बाई, गुलवा सहरिया, महावीर सहरिया, आज भी टापरी में ही अपने परिवार के साथ रहते है । इन्होंने बताया कि सरकार की और से आज तक भी मकान नही मिले है । बारिश के मौसम में तो टापरियो में रहना मुश्किल हो जाता है । उसके बाद भी मजबूरी है । इसी तरह बकनपुरा निवासी नवीन पुत्र मोहनलाल सहरिया भी टापरी में निवास करता है । इसकी भी टापरी बारिश में गिर गयी है । जेसवा निवासी विधवा महिला कस्तूरी बाई, नवल सहरिया, रघुवीर सहरिया, गंगाराम सहरिया, टापरी में ही निवास करता है । इसको भी आजतक मकान नही मिला है । खण्डेला के खेरू, रामदास,रामहेत ने बताया कि 2005 में 56 सहरिया आवास आये थे । उसके बाद से किसी को मिला और किसी को नही मिला । अभी कई सहरिया परिवार ऐसे है जिनको आवास का इंतजार है । उंन्होने बताया कि जिन लोगो को 2005 में सहरिया आवास मिले थे वह भी जीर्ण शीर्ण हो चुके है । इन लोगो का कहना है कि डर बना रहता है । बारिश में यह सभी मकान टपकते है । लोगो ने तिरपाल लगा कर काम चला रखा है । उंन्होने बस्ती में वंचित सहरिया परिवारों को आवास देने की मांग

error: Content is protected !!