लॉयनवाद में झलकता है सेवा का भाव

लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की कार्यकारिणी ने ली शपथ
बीकानेर। लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल राजमहल में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विवि के कुलपति भगीरथ सिंह थे। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में लायनवाद की अहम भूमिका है । उन्होंने कहा कि किसी भी सकारात्मक सेवा गतिविधि में साथ-साथ कार्य करने का आनन्द स्वयं में एक अनूठा अनुभव होता है । यही सेवा का कार्य लायन्स क्लब कर रहा है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ गुरमीत कौर ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का अमूल्य रत्न सेवा लॉयनवाद में पूरी तरह से झलकता है । उन्होंने नव निर्वाचित क्लब टीम से कहा कि नई टीम सेवा, सद्भाव एवं नेतृत्व के नये आयाम स्थापित करेगी और बीकानेर जिला विश्व लॉयनवाद में नई बुलन्दियां छुएगा । हमें सच्चे मन से जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि क्लब ने वर्षों से ऐसे कार्य किये है जो मानव जाति के लिए हितकर है। भविष्य में भी क्लब जरूरतमंदों लोगों के लिए ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी ऐसा विश्वास है। इस मौके पर अध्यक्ष सरोज मरोठी ने कहा कि उनको जो दायित्व मिला है उसको वो निष्ठा से निभाएगी और अपने काम से इस बात को सिद्व करेगी कि वास्तव में उनका चयन सार्थक है। मरोठी ने क्लब के माध्यम से ओर अधिक जनकल्याण के कार्य करने का संंकल्प लिया। कार्यक्रम में जोन चेयर पर्सन लॉयन शशांक सक्सेना,डॉ टी सी भटनागर,एम एम सक्सेना, लॉयन एस.सी. जैन,डॉ मेघना शर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय क लाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों देशनोक,नोखा सहित कई क्षेत्रों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संचालन प्रमोद सक्सेना ने किया।
इनको दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नई कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमेंं अध्यक्ष सरोज मरोठी के साथ अंजू जैन,अविनाश भार्गव,मेघना शर्मा उपाध्यक्ष,प्रमोद बहादुर सक्सेना सचिव,राज भटनागर सहसचिव,सप्रेम कुमार जोशी कोषाध्यक्ष,रचना सोनी सह कोषाध्यक्ष,पीआरओ उमाशंकर आचार्य ,गणेश कलवानी टेमर,दुर्गेश सक्सेना,विजय शर्मा सहायक पीआरओ,सुमन भार्गव मेन्टरशीप चेयरपर्सन,डॉ पुष्पलता भटनागर,डॉ अरूणा जांगिड़ व नीरज भटनागर ने शपथ ली।

error: Content is protected !!