लिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

बीकानेर, 12 अगस्त। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिपिक ग्रेड/कनिष्ठ सहायक द्वितीय परीक्षा रविवार को बीकानेर के 65 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं परीक्षा समन्वयक अधिकारी ए. एच. गौरी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 20 हजार 160 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पारी में 10 हजार 647 तथा दूसरी पारी में 10 हजार 582 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं पहली पारी में 9 हजार 513 तथा दूसरी पारी में 9 हजार 578 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
—-
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का महाभ्यास 13 को
बीकानेर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का महाभ्यास सोमवार को प्रातः 8 बजे से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा।
——-
विशेष शिविरों में प्राप्त हुए प्रपत्र-6 के 2 हजार 350 आवेदन
बीकानेर, 12 अगस्त। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्र सिंह पुरोहित तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने शिविरों का औचक निरीक्षण किया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6, 7 व 8 भरवाए गए। विशेष शिविरों के दौरान रविवार को जिले के 1 हजार 547 मतदान केन्द्रों से कुल 2 हजार 350 प्रपत्र 6 प्राप्त हुए। अगले रविवार, 19 अगस्त को भी जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!