राजीव गाँधी जयंति पर जिला अस्पताल में मनाया सद्भावना दिवस

बीकानेर, एस.डी.एम जिला राजकीय चिकित्सालय में अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा प्रशासन जयपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर सद्भावना दिवस मनाने हेतु जारी एक आदेश की पालना में चिकित्सालय के अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएल हटीला सहीत समस्त चिकित्सकों एवं कार्मिकों ने भारतवासियों की भावनात्मक एकता ओर सद्भावना के लिए जाति सम्प्रदाय क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किये बगैर राजकार्य करने की प्रतीज्ञा लेकर सद्भावना दिवस मनाया। सद्भावना प्रतीज्ञा नर्सिंग शिक्षक महीपाल चौधरी ने दिलवायी। चिकित्सालय के विनय थानवी ने बताया कि सद्भावना प्रतीज्ञा लेने के पश्चात सभी डॉक्टर्स एवं कार्मिकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देवलोकगमन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी।

ये रहे सद्भावना प्रतीज्ञा एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल
डॉक्टर भूपेन्द्र यादव, जसविन्द्र गिल, वीके गाँधी, प्रवीण चतुर्वेदि, हिमांशु दाधीच, डॉक्टर सविता परमार, नर्सिंग अधीक्षक अमरजीत कौर, नर्स सुमन, मूलचंद, दिनेश शर्मा, फार्मासिस्ट अर्पित सिंह पडीहार सहित अनेक नर्सिंग इंचार्ज व भिन्न कैडर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!