मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेल कूद प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ

पांच जिलों के 295 स्काउट गाइड ले रहे भाग
बीकानेर 29 जुलाई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार दिनंाक 20 से 21 अगस्त तक मण्डल स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ मण्डल प्रषिक्षण केन्द्र बीकानेर पर किया गया। इस अवसर पर राज्य मुख्यालय जयपुर से राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गोपाराम माली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पाजंली के साथ खेलों का प्रारम्भ किया। इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगटन आयुक्त घनष्याम व्यास, वरिष्ठ शारिरीक षिक्षक सुल्तानसिंह आदि उपस्थित थे।
श्री गोपाराम माली ने कहा कि खेलों के माध्यम से बालक बालिकाओं का पुर्ण रूप से विकास होता है और स्काउट गाइड में खेलों की प्रतियोगिता का उदेष्य प्रतिभाओं को निखारकर एक मंच प्रदान करना है।
बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू एवं श्रीगंगानगर जिले के 295 स्काउट व गाइड ने प्रथम दिन कबड्डी, फुटबाल, बॉलीवाल, खो-खो के खेलों में भाग लिया। द्वितीय दिवस में दौड़ ( 100 मीटर 400 मीटर ), भाला फेंक,गोेला फेंक, लम्बी कूद, उंची कूद, आदि खेलों का आयोजन एवं पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनष्याम व्यास के अनुसार स्काउट खेलों में वालीवाल में झुंझुनू एवं गाइड खेलों के अर्न्तगत कबडडी में चुरू विजेता रहे।

घनष्याम व्यास
सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!