एक करोड़ की अवैध शराब, 2 ट्रक जब्त, 3 गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मध्य नजर अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के क्रम में कार्यवाही करते हुए नाल थाना पुलिस ने दिनांक 29-08-2017 अवैध शराब का परिवहन करते हुए 02 ट्रक सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 01.00 करोड़ की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान हो रही शराब तस्करी के रोकथाम हेतु विशेष कार्यवाही करने के निर्देेश प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर थानाधिकारी नाल श्री धरम पूनिया पुलिस निरीक्षक ने कार्यवाहक थानाधिकारी श्री बुटासिंह उप निरीक्षक पुलिस व श्री रामकुमार भादू कानिस्टेबल को नियुक्त कर शराब तस्करी करने वालो की निगरानी के निर्देश दिये। जिस पर रामकुमार को जरिये मुखबिर इतला मिली कि नाल बाईपास से 02 टेंकर गंगानगर से जैसलमेर की तरफ जा रहे है, जिनमें अवैध शराब भरी हो सकती है। इस इतला को थानाधिकारी से अवगत करवाया गया, जिस पर कार्यवाहक थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें श्री बूटासिंह उ.नि., श्री भगवानाराम सउनि, श्री रामकुमार कानि., श्री संदीप कानि., श्री रामप्रताप कानि., श्री बाबुसिंह कानि, श्री राजेन्द्र कानि, श्री धन्नराम कानि, साईबर सैल के कानि श्री दीपक यादव व श्री कृष्ण चालक के नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी कावनी फांटा के पास दोनो टेंकरों को काबु कर चैक किया गया तो दोनो मे अवैध शराब भरी होना पायी गयी। टेंकर नंबर त्श्र.19.ळठ.3165 के चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम सहीराम पुत्र चोखाराम जाति बिश्नोई निवासी पली पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर बताया। जिसके पास शराब परिवहन संबधी कोई लाईसेंस व परमीशन नही होने पर उक्त टैंकर को शराब सहित जप्त किया व दूसरे टेंकर नं भ्त्.38.ज्ञ.0852 के चालक का नाम पता पूछने पर पर अपना नाम साहबराम पुत्र राजाराम जाति बावरी निवासी तंदूरवाली पीएस टिब्बी जिला हनुमानगढ़ व खलासी ने अपना नाम माडू़राम पुत्र हनुमानराम जाति भाट निवासी तंदूरवाली पीएस टिब्बी जिला हनुमानगढ़ बताया। जिनके पास शराब परिवहन सम्बन्धी कोई लाईसेंस व परमीशन नही होने पर उक्त देानो टैंकरों को मय ड्राइवर व खलासी के थाना पर लाकर उसमें भरी शराब की मात्रा की गिनती की तो टेंकर नंबर त्श्र.19.ळठ.3165 में कुल 1290 कार्टून अवैध अंग्रजी शराब व दुसरे टेंकर नं भ्त्.38.ज्ञ.0852 में 467 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व 128 कार्टून बीयर के भरे मिले। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 01.00 करोड़ रूपये अनुमानित है जो अंबाला (पंजाब) से बाप, जिला जोधपुर की ओर ले जाई जा रही थी, जहां से इस अवैध शराब को आगे सप्लाई होनी थी। इन दोनों टेंकरो के वाहन चालकों एवं खलासी का अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
विशेषः- श्री रामकुमार भादु कानि की उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा है, श्री रामकुमार के सहयोग से थाना नाल में आज तक 21 ट्रक शराब जप्त कर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसका कार्य राजस्थान पुलिस के लिये सराहनीय रहा है।
तरीका वारदातः- इस बार शराब तस्कारों ने तस्करी का नया तरीका निकालकर हाईवे पर चलने वाले तेल व केमिकल टेंकरो का इस्तेमाल कर पुलिस की कार्यवाही से बचने का प्रयास किया , लेकित पुलिस की सतर्कता व पैनी नजर से वे इससे बचने मे कामयाब नही हो सके।

error: Content is protected !!