9 सितम्बर से सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन मियाला में

भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन, विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी

मियाला में आयोजित होने वाले भागवत कथा आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते टीम सदस्य
मगरे क्षेत्र की पावन धरा मियाला में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 9 सितम्बर से 15 सितम्बर आयोजन अनन्त विभूषित ध्यान योगी 1008 महर्षि उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। 9 सितम्बर रात्रि को भजन सम्राट गायक कलाकार प्रकाश माली के सानिध्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
इस हेतु आवश्यक तैयारी बैठक भागवत आयोजन समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह टोगी, संयोजक हीरालाल चंदेल, रावत राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष व मण्डावर सरपंच प्यारी कँवर मण्डावर, रावत सेना जिलाध्यक्ष व भीम सरपंच गिरधारी सिंह भीम, लक्ष्मण सिंह ठिकरवास, मियाला पूर्व सरपंच पूरण मल सालवी, लाखागुड़ा पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह नाबारी के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में भागवत कथा के आयोजन को लेकर पांडाल, व्यवस्था, प्रचार- प्रचार को लेकर व्यापक चर्चा की गई। आयोजन समिति में गिरधारी सिंह भीम, प्यारी कँवर मण्डावर, भूपेंद्र सिंह डूंगाजी का गांव, तोलु सिंह आडावाला, पंकज सिंह, राम लाल मेवाड़ा, एसपी सिंह, सवाई सिंह भादसी, रणजीत सिंह लसानी, चिमन सिंह बोरवा, सर्क

error: Content is protected !!